दिल्ली में एक युवक द्वारा अपनी पूर्व प्रेमिका के शादी से इनकार किए जाने पर उसके पिता का अपहरण करने का मामला सामने आया है। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पालम इलाके से इस घटना को रविवार (26 मई) को अंजाम दिया गया था। आरोपी ने लड़की पर उससे शादी करने का दबाव बनाने के लिए ऐसा किया था। उसने लड़की के पिता को मथुरा के एक होटल में बंधक बनाया हुआ था। अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन से उसके ठिकाने का पता लगाया और सोमवार (27 मई) की रात होटल पहुंची। इसके बाद लड़की के पिता को बचाया गया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अपहरण करने में युवक की मदद करने वाले तीन अन्य लोग फरार हैं।
डिलीवरी बॉय है आरोपीः आरोपी की पहचान संजीव के रूप में की गई है। वह यूपी पुलिस के एक जवान का बेटा है और एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था। आरोपी की जान-पहचान द्वारका में रहने वाली एक लड़की से एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को एक साल पहले डेट करना शुरु किया था। शुरुआत में लड़की का परिवार उनके रिश्ते के खिलाफ था, लेकिन बाद में वे मान गए और इस साल के शुरुआत में दोनों ने सगाई कर ली।
National Hindi News, 29 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
तोड़ दी सगाईः सगाई के कुछ दिनों बाद लड़की को पता चला कि संजीव किसी अन्य महिला को भी डेट कर रहा था। यही नहीं आरोपी की उस महिला से सगाई भी हुई थी। इसके बाद महिला ने संजीव से अपनी सगाई तोड़ दी। सगाई टूटने से परेशान आरोपी संजीव ने महिला का पीछा करना शुरु कर दिया और उसे धमकाना शुरु कर दिया। इन सब से परेशान होकर लड़की के परिवार वाले द्वारका में अपने घर को बंद करके अपने गृहनगर भोपाल चले गए। लड़की के पिता दिल्ली में ही रुक गए क्योंकि पालम में एक होलसेल की दुकान पर वे कैशियर की नौकरी करते हैं। डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि लड़की को अपने पास लौटने के लिए राजी करने में नाकामयाब संजीव ने उसके पिता काअपहरण करने का प्लान बनाया।
Bihar News Today, 29 May 2019: बिहार से संबंधित हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
दोस्तों संग मिल की प्लानिंगः पुलिस ने बताया कि संजीव ने अपने तीन दोस्तों अंकुर, हंसराज और जॉनी के साथ मिलकर अपहरण की प्लानिंग की। उन्होंने रविवार (26 मई) को अंकुर के दोस्त से हुंडई एक्सेंट कार उधार ली और पालम गांव पहुंचे। इसके बाद वे लड़की के पिता के पहुंचने का इंतजार करने लगे। जैसै ही वह पहुंचे, आरोपी संजीव और उसके दोस्तों ने उन्हें कार में जबरन बैठा लिया और रविवार को मथुरा ले गए। रास्ते में, संजीव ने लड़की के पिता से उनके घर फोन करवाया और कहलवाया कि वह किसी काम से शहर से बाहर जा रहे हैं। साथ ही उनसे यह भी बुलवाया गया कि उनकी बेटी की शादी संजीव से होनी चाहिए क्योंकि वह एक अच्छा आदमी है। इसके बाद संजीव ने लड़की को फोन मिलाया और अपने पिता को छुड़वाने के लिए उसे मथुरा आने को कहा।
संजीव के मालिक ने पुलिस को दी सूचनाः इस बीच संजीव के मालिक को दूसरे वर्कर से अपहरण की घटना के बारे में पता चला, और उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। डीसीपी अल्फोंस ने बताया ‘एसीपी राजिंदर सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने उन नंबरों को ट्रेस किया, जिनसे उसने कॉल किए गए थे और उन लोकेशनों पर पहुंचे जहां से वह कॉल कर रहा था।’ पुलिस ने उन मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है जिनसे कॉल किए गए थे।

