Mamata Banerjee: विपक्षी दलों के नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (13 अक्टूबर, 2022) को केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी एजेंसियों का खौफ दिखा रही है।
कोलकाता में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आज आप (भाजपा) सत्ता में है और केंद्रीय एजेंसियों का डर दिखा रही है। उन्होंने कहा कि कल जब आप सत्ता में नहीं होंगे, तो ये केंद्रीय एजेंसियां आपके आवास में प्रवेश करेंगी और आपको कान पकड़कर बाहर खींच लेंगी। वह दिन जल्द आएगा।
बता दें कि टीएमसी के कई नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इसी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का यह बयान सामने आया है। वहीं पिछले दिनों ममता बनर्जी का एक बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल नहीं करते। भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता हैं, जो इस तरह के काम में लगे रहते हैं।
ममता बनर्जी ने कोलकाता में दुर्गा पूजा पंडाल में महात्मा गांधी जैसी दिखने वाली महिसाषुर की मूर्ति को लेकर हुए विवाद पर निशाना साधा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने इसे शर्मनाक कृत्य बताते हुए कहा कि यह बेहद निराशजनक है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान कुछ लोग गांधी जी को असुर की तरह प्रदर्शित कर रहे थे। उन्हें क्या सजा दी जानी चाहिए? ऐसी शर्मनाक हरकत का जनता जवाब देगी। मैं बहुत निराश थी, लेकिन कुछ नहीं कहा, क्योंकि पूजा के दौरान विरोध हो सकता था।
बता दे, इस महीने की शुरुआत में अखिल भारतीय हिंदू महासभा की पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा आयोजित एक दुर्गा पूजा पंडाल में महात्मा गांधी की तरह दिखने वाली महिषासुर की एक मूर्ति थी। हालांकि, मूर्ति का विरोध होने के बाद उसको तुरंत बदल दिया गया था। पश्चिम बंगाल कांग्रेस के नेता कौस्तव बागची ने भी इस मामले में जीरो एफआईआर दर्ज करने के लिए कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रचूर गोस्वामी ने कहा था कि समानताएं सिर्फ एक संयोग’ थीं। यहां पूजा की जाने वाली दुर्गा की मूर्ति में शुरू में एक महिषासुर था, जिसका चेहरा महात्मा गांधी के समान दिखता था। गोस्वामी ने आगे कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था।