Shivpal Yadav: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Bypoll) पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर राज्य में सियासी माहौल काफी गर्माया हुआ है। समाजवादी पार्टी (Samajwdadi Party) की तरफ से उम्मीदवार अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है। पूरा परिवार नामांकन के दौरान डिंपल के साथ नजर आया, लेकिन शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) कहीं दिखाई नहीं दिए। हालांकि, मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने दावा किया है कि डिंपल यादव को पूरे परिवार का साथ मिलेगा।
नामांकन के दौरान राजपाल के अलावा, रामगोपाल यादव, तेज प्रताप यादव और अखिलेश यादव भी डिंपल के साथ नजर आए, लेकिन शिवपाल यादव इस दौरान नजर नहीं आए। ऐसे में इस बात की चर्चाएं होने लगीं कि क्या शिवपाल यादव ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर डिंपल और अखिलेश यादव से दूरी बनाई हुई। राजपाल यादव से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शिवपाल की तबियत खराब है और वे लखनऊ में हैं, लेकिन उनका साथ डिंपल के साथ है।
इस दौरान राजपाल यह भी दावा करते नजर आए कि बीजेपी चाहे कुछ भी कर ले, लेकिन उनकी बहू डिंपल यादव ही चुनाव जीतेंगी। उन्होंने कहा कि वे बहुत अच्छे वोटों से जीतेंगी और हम इसके लिए बिल्कुल क्लीयर हैं। वहीं, शिवपाल को लेकर राजपाल ने कहा कि सब साथ में हैं। शिवपाल की पत्नी और बेटा भी अभी हमारे साथ थे। शिवपाल का स्वास्थ्य थोड़ा गड़बड़ हो गया, लेकिन चुनाव में वे साथ आ जाएंगे।
वहीं, लोकसभा उपचुनाव और विधानसभा चुनाव में सपा की हार पर उन्होंने कहा, “कुछ गलतियां हो गईं या कुछ लोगों ने ऐसी राय दे दी कि वो गलती हो गई। अभी अखिलेश उतने समझदार नहीं हुए हैं, नेताजी जैसे। थोड़े दिन में आ जाएगी समझदारी, तो फिर अच्छे से चुनाव लड़ेंगे कोई दिक्कत नहीं।”
वहीं, राजपाल यादव का भी दावा है कि शिवपाल यादव से बातचीत के बाद ही प्रत्याशी घोषित किया गया है, वे आएं ना आएं कोई फर्क नहीं पड़ता है और सब साथ ही हैं। बता दें कि चुनाव आयोग ने मैनपुरी और खतौली लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। फिलहाल नामांकन प्रक्रिया चल रही है, जिसके बाद 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।