मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया दी है। जयराम रमेश ने कहा कि मैं सिर्फ काशी विश्वनाथ की बात करता हूं, कमल नाथ की नहीं।
उत्तर प्रदेश के भदोही में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की खबरों पर रविवार को कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, “मैं सिर्फ काशी विश्वनाथ की बात करता हूं, कमलनाथ की नहीं…”
जयराम रमेश ने कहा, “कल शाम को उनको (राहुल गांधी) खबर मिली कि वायनाड में हाथी और मनुष्य के बीच संघर्ष चल रहा है, जिसकी वजह से पिछले 2 महीनों में 5-6 लोगों की मृत्यु हुई है। इसको लेकर लोगों में नाराजगी है…इसीलिए वे कल वाराणसी से रवाना हुए…आज सुबह वे वायनाड में रहेंगे और आज दोपहर 3 बजे प्रयागराज से फिर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत होगी…”
सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ अपने सांसद बेटे नकुलनाथ और करीब एक दर्जन विधायक व पूर्व विधायकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं।
इन अटकलों के बीच कमलनाथ अपने बेटे नकुल के साथ शनिवार को दिल्ली पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर कुछ ऐसा होगा तो आप लोगों को जानकारी दे दी जाएगी।
माना जा रहा है कि राज्यसभा सीट न मिलने से कमलनाथ नाराज हैं। सूत्रों की मानें तो पिछले साल राज्य में हुए विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार को लेकर राहुल गांधी कमलनाथ से नाराज हैं और इसी के चलते उन्हें पार्टी ने राज्यसभा नहीं भेजा।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी बात से नाराज होकर कमलनाथ पार्टी छोड़ सकते हैं। विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद उन्होंने मध्य प्रदेश के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद जीतू पटवारी को राज्य की कमान सौंपी गई थी।
बता दें, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 230 सीटों में से 163 सीटें जीती थीं। वहीं कांग्रेस को सिर्फ 66 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था। इस हार से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था।