Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतिम चरण की वोटिंग जारी है। इसको लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच जनशक्ति जनता दल प्रमुख और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा कि इस बार बदलाव होगा और महिलाएं बढ़-चढ़ कर वोटिंग में हिस्सा ले रही हैं।
मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा, “वोटिंग अपने तरीके से हो रही है और लोग वोट दे रहे हैं। वोटिंग प्रतिशत तो बढ़ता ही है। महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी है। महिलाएं वोटिंग में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। इस बार बदलाव होगा। महुआ का नंबर वन रिजल्ट है। किसने क्या विकास किया है ये बात को 14 को जनता बताएगी। महुआ हमारे ही नाम से जाना जाता है और किसी के नाम से नहीं जाना जाता है।”
ये भी पढ़ें: मतदान के मामले में मुस्लिम बहुल किशनगंज सबसे आगे
हम किसी दल को समर्थन नहीं दे रहे- तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने आगे कहा, “जो अपराध करता है तो उसको तो प्रशासन को पकड़ना ही चाहिए। समर्थन की बात नहीं है। हम किसी दल या पार्टी को समर्थन नहीं दे रहे हैं। लेकिन अपराधी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।” दिल्ली बम धमाके को लेकर तेज प्रताप ने कहा, “बम ब्लास्ट हुआ है तो सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए। सरकार को उसको पकड़ना चाहिए। यह सुरक्षा में बड़ी चूक है। सरकार को कदम तो उठाना ही है। विदेश दौरे पर सब जाते हैं। राहुल गांधी भी विदेश दौरे पर जाते हैं। 14 को पता चलेगा किसकी सरकार बन रही है।”
महुआ में पहले फेज में हुई थी वोटिंग
महुआ विधानसभा सीट पर पहले फेज में वोटिंग हो चुकी है। महुआ सीट पर 54.88 फीसदी मतदान हुआ था। इस सीट से तेज प्रताप यादव मैदान में हैं। तेज प्रताप की सीधी टक्कर राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी और यहां के मौजूदा विधायक मुकेश रौशन से है। वहीं, संजय कुमार (एलजेपी-आरवी) और इंद्रजीत प्रधान (जन सुराज पार्टी) ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया।
