पीएम मोदी ने सोमवार को पुणे मेट्रो का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने तब के सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस की जमकर पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के पीछे देवेंद्र फड़णवीस की मेहनत है, वो लगातार इसके लिए प्रयत्न करते रहे हैं। पीएम की इन बातों को लेकर यूजर उनकी खिंचाई भी कर रहे हैं। लोग कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का जिक्र करते हुए पूछ रहे हैं कि गुजरात में अभी तक मेट्रो क्यों नहीं आई?
पीएम मोदी ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- “आनंद नगर तक पूरे मेट्रो में सफर किया, मेट्रो पुणे में मोबिलिटी को आसान करेगी। प्रदूषण और जाम से राहत देगी। पांच-छह साल पहले हमारे देवेंद्र जी जब यहां मुख्यमंत्री थे तो इस प्रोजेक्ट को लेकर वो लगातार दिल्ली आते रहते थे। बड़े उमंग और उत्साह के साथ वो इस प्रोजेक्ट के पीछे लगे रहते थे।”
पीएम के इस बयान पर कमेंट करते हुए पंकज (@PankajHKhobrag2) नाम के यूजर ने लिखा- “खुद के गुजरात में मेट्रो नहीं है। कुछ इसी तरह का तंज पारस (@Paras42221480) नाम के यूजर ने भी किया है। इन्होंने लिखा- “गुजरात में आप 15 साल मुख्यमंत्री रहे, फिर भी आपके होते मेट्रो कहां चालू हुई”।
वहीं अजय (@channe_ajay) नाम के यूजर ने लिखा- पांच साल पहले का मालूम है साहब को, पर छह साल पहले के कसमें-वादे भूल गए हैं। मै देश नहीं बिकने दूंगा ….”। वहीं क्रेजी बॉय (@CrazyBo17871096) ने लिखा- “कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के वो दो शब्द आज सही लगाते हैं”।
एक अन्य यूजर संदीप कुमार ने लिखा- “हमारे नरेंद्र जी का सौभाग्य ही है कि उन्हें बिना कुछ किए उद्घाटन करने का मौका मिल जाता है और समय आने पर बेच भी सकते हैं”।
बता दें कि विपक्ष इस कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी पर निशाना भी साध रहा है। एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा है कि पीएम ने पुणे में अधुरे प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है। एनसीपी का कहना है कि पीएम एक अधूरे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने पुणे आए हैं, जबकि यूक्रेन में फंसे हुए छात्रों को निकालना इस समय जरूरी है।
