Maharashtra Dahi Handi celebration: महाराष्ट्र में एक बार फिर शिंदे गुट और उद्धव ठकारे गुट आमने-सामने है। दरअसल जन्माष्टमी के मौके पर 2 साल बाद दही-हांडी कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। उद्धव गुट और शिंदे गुट की ओर से मुंबई, ठाणे और महाराष्ट्र के अन्य शहरों में शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे और पार्टी नेता आनंद दिघे की तस्वीरों के साथ होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं। जबकि उद्धव गुट ने शिंदे गुट को बाला साहेब की तस्वीर न इस्तेमाल करने को कहा है।
विजेता टीम को 2 लाख 51 हजार की ईनामी राशि
एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे दोनों पक्षों ने मुंबई और ठाणे में अपने ‘दही हांडी’ कार्यक्रमों में विजेता टीमों के लिए 2 लाख 51 हजार के पुरस्कार की घोषणा की है। कल्याण से सांसद और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने कहा कि उनका कार्यक्रम बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे के प्रति सम्मान को दर्शाता है। वहीं दूसरी ओर ठाकरे खेमे के सांसद राजन विचारे ने कहा कि उनका आयोजन वफादारी, एकता, संस्कृति और हिंदुत्व की आवाज को दर्शाता है।
एकनाथ शिंदे के समर्थक ठाणे के तेम्बी नाका में दही हांडी कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, जबकि उद्धव ठाकरे गुट ने उस स्थान से करीब 200 मीटर की दूरी पर जंबली नाका में कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। बता दें कि दो साल बाद ‘दही हांडी’ उत्सव पूरे महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है। सरकार ने कोरोनो वायरस से संबंधित सभी प्रतिबंधों को हटा दिया है।
कुछ दिन पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने घोषणा करते हुए कहा था कि ‘दही हांडी’ उत्सव को अब राज्य में एक साहसिक खेल के रूप में मान्यता दी जाएगी। महोत्सव में भाग लेने वाले युवा, जिन्हें ‘गोविंदा’ के नाम से भी जाना जाता है, वह खेल कोटे के तहत सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।
वहीं सरकार की ओर से प्रतिभागी की मृत्यु के मामले में उसके परिवार को मुआवजे के रूप में 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। जबकि गंभीर रूप से घायल प्रतिभागियों को 7 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं फ्रैक्चर वाले को 5 लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे।
मिल सकता है स्पेन जाने का मौका
वहीं राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी अपने द्वारा आयोजित दही हांडी कार्यक्रम के लिए 55 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है। पार्टी के एक प्रवक्ता ने आकर्षक घोषणा करते हुए कहा, “विजेता टीम को स्पेन जाने का भी मौका मिल सकता है।”