बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ महीनों से देश की सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश में लगे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, शरद पवार सहित कई नेताओं से मुलाकात की है। इसी कोशिश में सीएम नीतीश ने विपक्षी एकता को लेकर पटना में 12 जून 2023 को एक बैठक बुलाई है। इस बैठक को लेकर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि वह पटना जाने के बारे में सोच रहे हैं।
पटना जा सकते हैं उद्धव ठाकरे और शरद पवार
12 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर शिवसेना (यूटीबी) नेता संजय राउत ने कहा, “12 जून को नीतीश कुमार ने सभी बड़े नेताओं को जो भाजपा के साथ नहीं हैं और 2024 में परिवर्तन चाहते हैं उन सभी देशभक्त पार्टियों को निमंत्रण दिया है। उसमें उद्धव ठाकरे और पवार साहब भी हैं। मुझे लगता है हम पटना जाने के बारे में सोच रहे हैं।”
केंद्र में जल्द बनेगी गठबंधन की सरकार- संजय राउत
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इससे पहले बुधवार (31 मई) को दावा किया था कि केंद्र में जल्द ही गठबंधन की सरकार बनेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों की बात का जवाब देते हुए राउत ने कहा कि 2024 के बाद देश में जरूर गठबंधन की सरकार बनेगी।
शिवसेना नेता ने कहा, “सभी समान विचारधारा वाले दल एक साथ आ रहे हैं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसमें अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं उद्धव ठाकरे पटना में बैठक में शामिल होंगे” नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के लिए हाल ही में मुंबई में उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की थी।
संजय राउत ने कहा कि विपक्ष का एक मंच पर आना संभव
संजय राउत ने कहा कि देश की सभी विपक्षी पार्टियों का एक मंच पर लाना संभव है। उन्होंने कहा कि पी चिदंबरम ने जो बात कही वो पूरी तरह से सही है। लोकसभा में ऐसी लगभग 450 सीटें है, जहां अगर विपक्षी दलों का एक ही उम्मीदवार बीजेपी के खिलाफ आता है तो लोकसभा का पूरा फैसला बदल जाएगा।