प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर लिया है। इसके पहले, ईडी ने नवाब मलिक को इस केस के सिलसिले में तलब किया था। कई घंटे की पूछताछ के बाद नवाब मलिक को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने कहा कि वे न झुकेंगे और न हार मानेंगे।

इसके बाद मलिक को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया, जहां प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की 14 दिन की हिरासत की मांग की। इस मामले में सुनवाई के बाद PMLA की विशेष अदालत ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को 3 मार्च तक ED की हिरासत में भेज दिया है।

नवाब मलिक के वकील तारिक सैय्यद ने कहा कि अदालत कल हमारे आवेदन पर सुनवाई करेगी जिसमें नवाब मलिक को उनकी हिरासत के दौरान दवाएं ले जाने और घर से भोजन प्राप्त करने की अनुमति मांगी गई है। साथ ही हिरासत में पूछताछ के दौरान वकील की उपस्थिति की भी मांग की गई है।

इसके पहले, नवाब मलिक ने कहा कि वे डरेंगे नहीं बल्कि लड़ेंगे और जीतेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि नवाब मलिक पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं कर रहे थे। वहीं, नवाब मलिक की गिरफ्तारी की खबर सामने आते ही एनसीपी के कार्यकर्ता मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के बाहर इकट्ठा होने लगे। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में नारेबाजी की।

जानकारी के मुताबिक, ईडी ने आज नवाब मलिक से पूछताछ की थी। ईडी के अधिकारी सुबह 6 बजे नवाब मलिक के आवास पर पहुंचे थे जहां पर उनसे करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई। इसके बाद अधिकारी नवाब मलिक को अपने साथ ईडी कार्यालय ले गए, जहां पर सुबह 8:30 बजे से उनसे पूछताछ की जा रही थी।

ईडी ने पूछताछ के लिए नवाब मलिक को किया था तलब

प्रवर्तन निदेशालय ने अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक संपत्ति के सिलसिले में नवाब मलिक को तलब किया था। अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने पिछले दिनों मुंबई में छापेमारी की थी। इस सिलसिले में ईडी ने नया केस दर्ज किया था। इसके बाद इस मामले में मलिक से भी पूछताछ की गई।

मलिक का इस्तीफा नहीं लेगी सरकार

ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद भाजपा ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग की है। वहीं, शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है कि एनसीपी नेता को पद छोड़ने के लिए नहीं कहा जाना चाहिए। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार नवाब मलिक का इस्तीफा नहीं लेगी। सीएम के साथ बैठक के बाद तीनों दलों ने इस पर सहमति जताई है।

प्रवर्तन निदेशालय ने कई ठिकानों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के ठिकाने भी शामिल हैं।