त्र्यम्बकेश्वर महादेव के लिए प्रसिद्ध नासिक की जनता अपने रोज़ाना की ज़रुरतों जैसे पानी, सफाई और बिजली के लिए किसे चुनेगी ये जानना अहम होगा। नासिक में इस बार ज़िला परिषद चुनाव में लगभग 68 फीसदी वोट पड़े थे जो कि पिछली बार के 62 प्रतिशत के मुकाबले 6 प्रतिशत ज्यादा हैं। नासिक में 122 सीटों के लिए 492 कैंडिडेट मैदान में हैं। साल 2012 में नासिक महानगर पालिका में 40 सीटें जीतकर मनसे ने अपना कब्जा जमाया था और अशोक मुर्तादक मेयर बने थे। ये देखना बेहद अहम होगा कि क्या इस बार मनसे अपनी कामयाबी दोहरा पाती है, अथवा ये सीट उनके कब्जे से निकल जाएगी।
2014 में हुए लोक सभा और विधान सभा चुनावों के नतीजे मनसे के अनुकूल नहीं रहे थे ऐसे में पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने नासिक महानगरपालिका चुनाव में अपना किला बचाए रखने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। उन्होंने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन बनाकर मतदाताओं के सामने पार्टी द्वारा किए गए कामों की सूची पेश की। राज ठाकरे ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीखी आलोचना की।
BMC चुनाव नतीजे 2017: लाइव अपडेट पढ़ने के लिए क्लिक करें-
नासिक में पिछली बार 20 सीटें लेकर एनसीपी दूसरे नंबर पर थी, जबकि 19 सीटों के साथ शिव सेना तीसरे नंबर पर थी। इस बार बीजेपी-शिव सेना के अलग अलग होने की वजह से ये मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है। 2012 में 15 सीटें पाने वाली कांग्रेस भी इस बार जोर आजमा रही है। और पार्टी को उम्मीद है कि नासिक की जनता का साथ उन्हें मिलेगा।
PMC चुनाव नतीजे 2017: लाइव अपडेट पढ़ने के लिए क्लिक करें-
महाराष्ट्र में मंगलवार (21 फरवरी) को मुंबई, पुणे समेत 10 महानगरपालिकाओं, 11 जिला परिषदों और 118 पंचायत समितियों के लिए मतदाताओं ने मतदान किया था। गुरुवार (23 फरवरी) को चुनाव नतीजे सामने आ जाएंगे। राज्य में पहली बार चार-चार वार्डों के प्रभाग बनाकर नगरपालिका चुनाव हो रहे हैं। नासिक की कुल 122 सीटों को 31 प्रभागों में बांटा गया है। हर प्रभाग में शामिल मतदाता को चार-चार वोट देने थे। राजनीतिक जानकारों के अनुसार प्रभाग में वार्डों की संख्या पहले के दो से बढ़ाने से भाजपा को फायदा हो सकता है।