रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मुंबई लोकल ट्रेन में लड़की के सामने मास्टरबेट करने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। रेल मंत्री ने कहा है कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि रेलवे की सुरक्षा हेल्प लाइन विभाग में दो महिलाएं तैनात रहेंगी जिससे महिला शिकायतकर्ताओं को सहूलियत हो। पूजा नायर नामक 22 वर्षीय लड़की ने गुरुवार (छह जुलाई) को फेसबुक पोस्ट लिखकर मुंबई लोकल में दिन-दहाड़े हुई घटना का ब्योरा लिखा था। लड़की के अनुसार इस व्यक्ति ने जब ट्रेन में उसके सामने अश्लील हरकत की तो उसने रेलवे सुरक्षा हेल्फ लाइन में शिकायत करने के लिए फोन किया था। लड़की के अनुसार हेल्प लाइन पर बात करने वाला आदमी उसकी शिकायत सुनकर हंसने लगा था।
लड़की ने फेसबुक पोस्ट पर घटना का विस्तृत ब्योरा देते हुए महिला सुरक्षा से जुड़े सवाल उठाए और आरोपी की तस्वीर भी शेयर की। लड़की की फेसबुक पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई। जब मीडिया में ये खबर आई तो सुरेश प्रभु ने एक अखबार का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने कार्रवाई का आदेश दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लड़की के संग कथित घटना 15 जून को हुई थी। लड़की बोरिवली से दादर की ट्रेन पकड़कर अपने घर जा रही थी। लड़की लेडीज डिब्बे में सवाल थी। आरोपी व्यक्ति विकलांगों के डिब्बे में सवार था। लेडिज डिब्बे और विकलांगों के डिब्बे के बीच केवल एक जाली थी। लड़की के अनुसार इस व्यक्ति ने जाली के पार से अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी थी।
लड़की के अनुसार इस आरोपी ने उसे और एक अन्य महिला यात्री को कई बार मां की गालियां दीं। लड़की के अनुसार आरोपी ने कांदिवली स्टेशन पर नीचे उतरकर लेडीज डिब्बे में घुसने की भी कोशिश की। लड़की के अनुसार उस समय लेडीज डिब्बे में छह यात्री थीं। आरोपी को अंदर घुसने की कोशिश करते देख सभी चिल्लाने लगीं। लड़की के अनुसार उसने हेल्प लाइन पर फोन करेक बताया था कि ट्रेन कांदिवली स्टेशन पर पहुंचने वाली है लेकिन दूसरी तरफ मौजूद शख्श ने हंसने के बाद फोन काट दिया था। लड़की के अनुसार उसने हताश होकर आत्महत्या हेल्प लाइन को भी फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।
Have ordered enquiry in the matter.Strict action will be taken against the guilty https://t.co/8bYODQY0OK
— Suresh Prabhu (मोदी का परिवार) (@sureshpprabhu) July 9, 2017
2 Female staff has been deployed at Security help line for makng female complainants comfortable to express their grievances @IndianExpress
— Western Railway (@WesternRly) July 10, 2017
पूजा नायर की फेसबुक की पोस्ट-