पूर्व मिस इंडिया डायना हेडन एक बार फिर से मां बनने वाली हैं। डायना इस बार जुड़वा बेबी की मां बनने वाली हैं। लेकिन उनकी प्रेगनेंसी में सबसे खास बात है साइंस का चमत्कार। डायना हेडन के गर्भ में जो बच्चा पल रहा है वो फ्रोजन एग्स की वजह से है। डायना हेडन ने तीन साल पहले अपने अंडाणु एक अस्पातल में फ्रीज करवाये थे। आज तीन साल बाद इन्हीं एग्स की मदद से एक बार फिर से उनके घर में किलकारी गूंजने वाली है। जनवरी 2016 में मेडिकल साइंस की इसी तकनीक से डायना पहली बार गर्भवती हुईं थीं। तब उन्होंने प्रेगनेंट होने के लिए आठ साल पहले फ्रीज किये गये अंडाणुओं का सहारा लिया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में डायना हेडन ने कहा, ‘ये तकनीक प्रेगनेंसी की समस्या से जूझ रहे महिलाओं के लिए वरदान के समान है, मैं दूसरी बार गर्भवती हूं ये एक जबर्दस्त खबर है, हम अपने बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं।’
पूर्व मिस इंडिया का इलाज कर रहे मुंबई की डॉक्टर नंदिता फलशेतकर और डॉ ऋषिकेश पाई ने कहा कि एक दशक पहले तक अंडाणुओं को फ्रीज करना एक चुनौती थी, लेकिन नयी तकनीक ने इसे आसान कर दिया है।’एग्स फ्रोजन करने की तकनीक डायना हेडन के लिए चमत्कार बन कर आई। डायना जब 40 साल की थीं तो उन्हें एक अमेरिकी शादीशुदा पुरुष कोलिन डिक से प्यार हुआ। लेकिन इस जोड़े की खुशियों पर तब पानी फिर गया जब उन्हें पता चला कि डायना गर्भाश्य की एक बीमारी से जूझ रही हैं। मेडिकल साइंस में इस बीमारी को इंडोमेट्रियोसिस कहा जाता है।
इस बीमारी से पीड़ित महिलाओं का शरीर अच्छी क्वालिटी की अंडाणु पैदा नहीं कर पाता है। इस दौरान डॉक्टरों की सलाह से डायना ने अपने अंडाणु फ्रीज करवाने का फैसला लिया। डॉक्टर बताते हैं कि 35 की उम्र में कई महिलाएं अंडाणु फ्रीज करवाती हैं। डॉक्टरों के मुताबकि या तो वे शादी नहीं करना चाहती या फिर उन्हें तब तक मिस्टर राइट नहीं मिला होता है। डॉ ऋषिकेश पाई ने कहा कि आज हमें अंडाणु को फ्रीज करने में 90 फीसदी कामयाबी मिली है, जबकि इसके जरिये महिलाओं के गर्भवती होने की दर 30 से 40 परसेंट हैं। अंडाणु को फ्रीज करवाने में 50 हजार रुपये तक का खर्च आता है।