महाराष्ट्र में शिवसेना और एकनाथ शिंदे के बीच सियासी घमासान जारी है। इसी बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने शिवसेना पर निशाना साधा है। एकनाथ शिंदे ने यहां तक कहा है कि अगर हिंदुत्व के लिए हमें अपनी जान भी देनी पड़े, तो हम देंगे। एकनाथ शिंदे ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिसके दाऊद के साथ संबंध हैं, उसके साथ बालासाहेब ठाकरे की पार्टी सरकार कैसे बना सकती है?

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर शिवसेना पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “हिंदू हृदय सम्राट वंदनिया बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना कैसे उसका समर्थन कर सकती है, जिनका दाऊद से सीधा संबंध है और जिन्होंने मुंबई बम विस्फोट करके निर्दोष मुंबईकरों को मार डाला? इसके विरोध में उठाया गया हमारा कदम है। इससे बेहतर मर जाना ही अच्छा है। अगर हिंदुत्व की विचारधारा का पालन करने के लिए हमें मरना भी पड़े, तो हम इसे अपनी नियति मानेंगे।”

वहीं सोमवार सुबह एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे से फोन पर बातचीत की और उनका हालचाल जाना। मनसे के एक नेता ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, “शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिदे ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से दो बार फोन पर बात की। शिंदे ने ठाकरे से महाराष्ट्र की हालिया राजनीतिक स्थिति के बारे में बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।”

जबकि केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने एक बयान देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में बीजेपी सिर्फ दो-तीन दिन तक ही विपक्ष में है। जब केंद्रीय मंत्री ने यह बयान दिया उस समय महाराष्ट्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी मंच पर मौजूद थे। उन्होंने राजेश टोपे को संबोधित करते हुए कहा कि टोपे साहब हम सिर्फ दो-तीन दिन तक ही विपक्ष में है, आपको जो कहना हो कह दीजिए।

वहीं शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायकों पर निशाना साधा है और उन्हें चेतावनी देते हुए कहा है कि अब उनके पास केवल दो विकल्प हैं। आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया कि 15-16 विधायकों को कैद करके ले जाया गया है और वह विधायक बहुत तकलीफ में है। उन्होंने कहा है कि शिवसेना की ताकत शिवसैनिक हैं।