महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच प्रहार पार्टी 30 जून को अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है। समाचार चैनल न्यूज़ 24 के रिपोर्टर ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रहार पार्टी के विधायक बच्चू कडू और राजकुमार पटेल विधान भवन जाएंगे और 30 जून को अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। वहीं बीजेपी के सांसद प्रतापराव पाटील ने दावा किया है कि देवेंद्र फडणवीस 10 जुलाई के पहले ही मुख्यमंत्री बन जाएंगे।

बीजेपी सांसद प्रतापराव पाटील ने कहा है कि एकादशी आने वाली है और देवेंद्र फडणवीस सीएम बनने के बाद ही एकादशी की पूजा करेंगे। बता दें कि 10 जुलाई को एकादशी है और बीजेपी सांसद के कहने का अर्थ है कि 10 जुलाई के पहले ही देवेंद्र फडणवीस सीएम बनेंगे और फिर पूजा करेंगे। एकनाथ शिंदे को सुप्रीम कोर्ट ने 11 जुलाई तक राहत भी दिया है।

वहीं महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुंच चुके हैं। दिल्ली में वह केंद्रीय नेतृत्व से मिलेंगे। माना जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से भी मिल सकते हैं और महाराष्ट्र के ताजा घटनाक्रम की जानकारी दे सकते हैं। बता दें कि कल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देवेंद्र फडणवीस के घर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग हुई थी।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शाम 5:30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बागी मंत्रियों के विभागों को दूसरे मंत्रियों को देने के बाद महाराष्ट्र कैबिनेट की यह पहली बैठक होगी। पहले बैठक दिन में 2:30 बजे बुलाई गई थी, लेकिन सीएमओ ने जानकारी दी है कि अब यह बैठक शाम 5:30 बजे होगी।

वहीं शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके साथ गुवाहाटी में 50 विधायक हैं और वह जल्द मुंबई लौटेंगे। साथी ही आदित्य ठाकरे के 15-16 विधायकों के संपर्क वाले दावे पर शिंदे गुट ने कहा है कि वह उन विधायकों के नाम बताएं, जो उनके संपर्क में है। उन्हें वापस मुंबई भेज दिया जाएगा।

वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत को आज समन भेजा था और पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन संजय राउत आज पूछताछ में शामिल नहीं हुए। ईडी ने संजय राउत को अब 1 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया है।