महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी है और महाविकास आघाडी की सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके साथ 46 विधायक हैं और वह गुवाहाटी के एक होटल में ठहरे हुए हैं। वहीं महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में शिवसेना के बागी विधायकों के खिलाफ शिवसेना के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शिवसेना के बागी विधायकों के खिलाफ शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया। इस दौरान कई महिला कार्यकर्ताओं की आंखों से आंसू छलक पड़े और उन्होंने बागियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर डाली। महिला कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि बागियों ने शिवसेना को धोखा दिया है और हम सब उनका विरोध करते हैं।

इस दौरान एक महिला कार्यकर्ता ने रोते हुए मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह सभी शिवसेना के विधायक चुनकर आए हैं, इनको सभी पदाधिकारियों ने, मतदाताओं ने और शिवसैनिकों ने चुन कर भेजा है। लेकिन आज उन्होंने अपनी निष्ठा को बेच दिया है और हम इन गद्दारों का अपनी भाषा में विरोध करते हैं। आज एक शिवसैनिक उनसे ज्यादा समृद्ध हो गया है, उनसे ज्यादा धनवान हो गया है जिन्होंने अपनी निष्ठा बेच दी है।”

वहीं महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बागी नेता एकनाथ शिंदे ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि उनके पास शिवसेना के 37 से अधिक विधायकों का समर्थन हासिल है। उन्होंने कहा, “अभी हमारे पास 46 विधायक हैं, जिनमें 6-7 निर्दलीय विधायक हैं। बाकी शिवसेना के विधायक हैं। आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ेगी। अभी तक हमें न तो भाजपा से कोई प्रस्ताव मिला है और न ही हम उनसे कोई बातचीत कर रहे हैं।”

एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, “जहां तक ​​मौजूदा राजनीतिक स्थिति का सवाल है, मैं कहूंगा कि हम बालासाहेब ठाकरे के शिव सैनिक हैं और शिव सैनिक बने रहेंगे। अभी तक हम शिवसेना या सीएम के साथ कोई बातचीत नहीं कर रहे हैं। हमने भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं किया है।”

वहीं आज सुबह बीएमसी ने बीजेपी कार्यालय के बाहर लगे हुए बीजेपी के सभी होर्डिंग को हटा दिया। दरअसल महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव और फिर उसके बाद विधान परिषद चुनाव में बीजेपी की सफलता के बाद नेताओं ने बीजेपी के समर्थन में काफी होर्डिंग्स लगवाई थी।