महाराष्ट्र विधान परिषद (Maharashtra MLC Election 2022) के चुनाव में बीजेपी (BJP) को बड़ी जीत मिली है। कुल सीटों में से आधी पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है, जबकि बाकी सीटें शिवसेना (Shiv Sena), एनसीपी (NCP) और कांग्रेस (Congress) के पास गई हैं। सोमवार (20 जून, 2022) को विधान परिषद की 10 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। शाम को मतगणना के बाद नतीजे भी आ चुके हैं।
10 सीटों में से 5 सीटें भारतीय जनता पार्टी को मिली हैं, दो सीट शिवसेना और एनसीपी के पास भी दो ही सीट गई हैं, जबकि कांग्रेस को सिर्फ एक ही सीट पर जीत मिल पाई है।
बता दें कि विधान परिषद की 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। इनमें बीजेपी के पांच उम्मीदवार- प्रवीण दरेकर, राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा खापरे और प्रसाद लाड चुवाव लड़ रहे थे। कांग्रेस की तरफ से भाई जगताप और चंद्रकांत हंडोरे उम्मीदवार थे। वहीं, राकांपा ने जहां रामराजे निंबालकर और एकनाथ खडसे को मैदान में उतारा था, वहीं शिवसेना के उम्मीदवार अमश्य पड़वी और सचिन अहीर मैदान में थे। इनमें से कांग्रेस के एक उम्मीदवार को हार मिली है, बाकी सभी उम्मीदवार जीत गए हैं।
कैसे होते हैं चुनाव
एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 26 वोटों की जरूरत होती है। इस बार विधानसभा के सभी सदस्यों ने वोट नहीं डाला है। विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या 288 है, जिनमें से सिर्फ 285 ने ही वोट डाला है। शिवसेना के एक विधायक रमेश लताके की पिछले महीने मृत्यु हो गई थी और अनिल देशमुख और नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में जेल में बंद हैं, जिस वजह से उन दोनों को वोट डालने की अनुमति नहीं दी गई थी।
कुल विधायकों में से 106 बीजेपी के, 55 शिवसेना के, 51 राकांपा के, जबकि कांग्रेस के 44 विधायक हैं। वहीं, छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के पास 29 विधायक हैं।