महाराष्ट्र के राजनीतिक संग्राम के बीच शिवसेना में बगावत बढ़ती जा रही है। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत के एक बयान के बाद सियासत गरमाई हुई है। मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि एमवीए ने सीएम उद्धव ठाकरे को समर्थन देने का फैसला किया। मेरा मानना ​​है कि एक बार शिवसेना विधायक मुंबई लौट आएंगे तो स्थिति बदल जाएगी। जबकि, एकनाथ शिंदे ने कहा कि एक ‘‘राष्ट्रीय दल’’ ने उनकी बगावत को ऐतिहासिक करार देने के साथ ही हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। इस बीच, शिवसेना के कुछ और विधायक गुवाहाटी के होटल पहुंचे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि शिवसेना के तीन विधायक और पांच निर्दलीय आज रात सूरत पहुंचेंगे।

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, “भाजपा सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है, भाजपा शिवसेना को विभाजित करने की कोशिश कर रही है। महा विकास अघाड़ी सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी। कांग्रेस एमवीए के साथ खड़ी है। जरूरत पड़ी तो हम महा अघाड़ी सरकार को बाहर से भी समर्थन कर सकते हैं।” दूसरी तरफ, शरद पवार की अध्यक्षता में हो रही एनसीपी की बैठक समाप्त हो गई है।

महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिति पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि हमारे महाराष्ट्र के नेता देवेंद्र फडणवीस और हमारे सभी केंद्रीय नेता इस पर नजर रखे हुए हैं। वह (देवेंद्र फडणवीस) राज्य के हित में निर्णय लेने में सक्षम हैं।

वहीं एनसीपी ने आज शाम 5 बजे अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। इसको लेकर एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने बताया कि आज शाम 5 बजे मैंने अपने सभी विधायकों को एक बैठक के लिए आमंत्रित किया है। जिससे उन्हें महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम से अवगत कराया जा सके। इस बैठक में पार्टी प्रमुख शरद पवार भी होंगे।

जयंत पाटिल ने बताया, “हमने शरद पवार के आवास पर एक बैठक की थी। इसमें पिछले 3-4 दिनों में हुई घटनाओं का आंकलन किया गया। पवार साहब ने हमसे कहा कि सरकार बनी रहे यह सुनिश्चित करने के लिए हमें वह सब कुछ करना चाहिए, जिसकी जरूरत है। हम उद्धव ठाकरे के साथ खड़े होंगे।”

शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके साथ शिवेसना के 40 विधायक हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस समय मुझे कुल 50 से अधिक विधायकों का समर्थन है। वहीं शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे आज कोई बैठक नहीं करेंगे। हालांकि कुछ विधायक सरकारी काम से वर्षा बंगले जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नितिन देशमुख एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बता दें कि नितिन देशमुख कल ही सूरत से नागपुर लौटे हैं। वहीं गुवाहाटी में जिस होटल में शिवसेना के बागी विधायक ठहरे हैं, उसके सामने टीएमसी नेताओं का हंगामा शुरू हो गया है। होटल के सामने TMC नेता और कार्यकर्ताओं ने धरने देते हुए कहा है कि एक तरफ असम में बाढ़ के हालात हैं और दूसरी तरफ यहां राजनीति चालें चली जा रही हैं। टीएमसी नेता ने कहा कि ये सब राजनीतिक महाराष्ट्र में जाकर करनी चाहिए।

महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच NCP चीफ शरद पवार के आवास पर एक घंटे की बड़ी बैठक हुई है। इस बैठक में डिप्टी सीएम अजीत पवार, राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल, मंत्री जयंत पाटिल, जितेंद्र आव्हाड और पार्टी नेता सुनील तटकरे शामिल हुए।

मुंबई में लगे एकनाथ शिंदे के पोस्टर: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच उद्धव ठाकरे के इस्तीफे की पेशकश के बाद जहां उनके समर्थकों ने उनके साथ खड़े रहने की बात कही तो वहीं अब शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के समर्थन में मुंबई में पोस्टर लगाए गये हैं। पोस्टर में एकनाथ शिंदे और बाल ठाकरे की फोटो है। इसमें लिखा है, “साहेब आगे बढ़ो, हम आपके साथ है।” उधर उद्धव-पवार की मीटिंग के बाद शिवसेना के तेवर अलग दिख रहे हैं। संजय राउत बोले कि उद्धव ठाकरे ही सीएम रहेंगे और जरूरत पड़ी तो असेंबली के फ्लोर पर ताकत दिखाएंगे।

Live Updates

Maharashtra Political Crisis Highlights: शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे क्‍या गिरा पाएंगे उद्धव ठाकरे की सरकार, क्‍या है बीजेपी का प्‍लान, पढ़ें

17:54 (IST) 22 Jun 2022
मेरे सामने आइए, मैं इस्तीफा देने को तैयार- सीएम ठाकरे

शिंदे पर बड़ा हमला बोलते हुए सीएम ठाकरे ने कहा, “मेरे सामने आकर इस्तीफे के लिए बोलिए, विधायकों ने अगर मुझसे कहा तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, मैं पद छोड़ने के लिए तैयार हूं। लेकिन मेरे सामने आकर अपनी बात रखिए।” उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटने वाले हैं।

17:50 (IST) 22 Jun 2022
शिवसेना से गद्दारी करना ठीक नहीं- उद्धव ठाकरे

सीएम ठाकरे ने मौजूदा हालात पर कहा कि कुछ विधायकों ने उनसे संपर्क किया है। पहले वे लोग सूरत गए थे और फिर गुवाहाटी चले गए। उन्हें गुवाहाटी जाने की क्या जरूरत थी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना से गद्दारी करना ठीक नहीं है।

17:48 (IST) 22 Jun 2022
मैं बीमारी के बाद भी लोगों से मिलता रहा- उद्धव ठाकरे

सीएम ठाकरे ने कहा कि कुछ लोगों ने कहा कि मैं किसी से नहीं मिलता हूं, लेकिन मैं बीमारी के बाद भी लोगों से मिलता रहा। यह बाला साहेब वाली ही शिवसेना है। एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने के दिनों पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि तब उन्हें बिल्कुल भी अनुभव नहीं था।

17:43 (IST) 22 Jun 2022
शिवसेना और हिंदुत्व एक-दूसरे से अलग नहीं- उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि शिवसेना और हिंदुत्व को एक-दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता है। हिंदुत्व के लिए किसने क्या किया है, ये सब जानते हैं।

17:40 (IST) 22 Jun 2022
फेसबुक लाइव आकर महाराष्ट्र की जनता को संबोधित कर रहे हैं सीएम ठाकरे

सीएम उद्धव ठाकरे फेसबुक लाइव आकर महाराष्ट्र की जनता को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कोरोना के दौरान आने वाली चुनौतियों का जिक्र किया और कहा कि तब किसी को मालूम नहीं था कि इससे कैसे निपटना है।

17:29 (IST) 22 Jun 2022
शाम सात बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर सकते हैं शिंदे

आदित्य ठाकरे ने योगेश कदम से बात की है और उन्हें मनाने की कोशिश की है। उधर, एकनाथ शिंदे शाम सात बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर सकते हैं। इस बीच, सीएम ठाकरे शाम बजे फेसबुक लाइव आकर महाराष्ट्र की जनता को संबोधित करने वाले थे। लेकिन फिलहाल, उनके संबोधन में कुछ विलंब हो रहा है।

17:15 (IST) 22 Jun 2022
बागी विधायकों ने शिंदे को माना अपना नेता

शिवसेना के 34 बागी विधायकों ने प्रस्ताव पास कर एकनाथ शिंदे को अपना नेता मान लिया है। इन विधायकों ने शिंदे को समर्थन देने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया है और इसकी कॉपी गवर्नर को भी भेज दी है।

16:07 (IST) 22 Jun 2022
कल होगी एनसीपी के विधायकों की मीटिंग

अमोल मितकारी ने कहा कि पवार साहब ने कहा कि एनसीपी एमवीए के साथ खड़ी है। पार्टी के सभी विधायकों की कल एक बार फिर बैठक होगी, और पवार साहब इस दौरान कुछ निर्देश देंगे।

15:26 (IST) 22 Jun 2022
सब कुछ ठीक हो जाएगा- थोराट

बाला साहेब थोराट से जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि क्या सरकार 5 साल चल पाएगी? इस पर उन्होंने कहा- सब कुछ ठीक हो जाएगा और सरकार चलेगी।

15:12 (IST) 22 Jun 2022
कैबिनेट मीटिंग में 8 मंत्री शामिल नहीं हुए

उधर, कैबिनेट मीटिंग खत्म हो गई है। इस बैठक में उद्धव ठाकरे सरकार के 8 मंत्री शामिल नहीं हुए हैं, जिसमें अब्दुल सत्तार का नाम भी शामिल है।

14:45 (IST) 22 Jun 2022
शिवसेना ने जारी किया व्हिप, पांच बजे होगी बैठक

शिवसेना ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है। इसमें कहा गया है कि शाम पांच बजे सीएम उद्धव ठाकरे के घर पर पहुंचना है। साथ ही कहा गया है कि अगर आप (विधायक) मीटिंग में नहीं आए तो माना जाएगा कि आप पार्टी छोड़ना चाहते हैं।

14:05 (IST) 22 Jun 2022
37 से अधिक शिवसेना के विधायक का समर्थन- शिंदे का दावा

एकनाथ शिंदे ने आजतक से बात करते हुए कहा कि शिवसेना के 37 से अधिक विधायकों का समर्थन उनको प्राप्त है। उन्होंने कहा कि कुल 46 विधायक उनके समर्थन में हैं।

13:46 (IST) 22 Jun 2022
कैबिनेट की बैठक शुरू

कांग्रेस नेता कमलनाथ एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं। दूसरी तरफ, कैबिनेट मीटिंग शुरू हो गई है जिसमें सीएम ठाकरे वीडियो कॉन्फ्रेस के जरिए भाग ले रहे हैं।

13:05 (IST) 22 Jun 2022
सीएम उद्धव ठाकरे कोरोनावायरस से संक्रमित

इस बीच, सीएम उद्धव ठाकरे कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने इस बात की जानकारी दी है।

12:48 (IST) 22 Jun 2022
शिवसैनिकों ने किया भाजपा विधायक के दफ्तर पर पथराव

महाराष्ट्र के सांगली में बीजेपी विधायक सुरेश खाडे के कार्यालय पर शिवसैनिकों ने पथराव किया हैऔर तरबूज फेंके गए हैं।

12:17 (IST) 22 Jun 2022
शिवसेना ने 12 विधायकों को होटल में शिफ्ट किया

नवनियुक्त विधायक दल के नेता अजय चौधरी का कहना है कि शिवसेना ने 12 विधायकों को लोअर परेल के सेंट रेजिस होटल में शिफ्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं है।

12:11 (IST) 22 Jun 2022
राउत ने विधानसभा भंग होने के संकेत दिए

संजय राउत ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि ताजा परिस्थितियां विधानसभा भंग होने की तरफ ले जा रही हैं।

11:33 (IST) 22 Jun 2022
‘विपक्ष-मुक्त भारत’ की राह पर भाजपा- अधीर रंजन

महाराष्ट्र की राजनीतिक हलचल पर अधीर रंजन चौधरी बोले- भाजपा का लक्ष्य पूरे भारत पर कब्जा करना है। यदि कोई विरोधी दल उनके खिलाफ बोलता है, तो वे इसे बर्दाश्त नहीं करते हैं। वे 'विपक्ष मुक्त भारत' की राह पर चल रहे हैं। पहले वे 'कांग्रेस मुक्त' भारत की बात करते थे और अब वे 'विपक्ष मुक्त भारत' की राह पर चल रहे हैं।

11:29 (IST) 22 Jun 2022
महाराष्ट्र के राज्यपाल कोविड-19 से संक्रमित

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं, उनको कोरोना के हल्के लक्षण हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

11:25 (IST) 22 Jun 2022
अनिल परब पहुंचे सीएम के घर

सीएम उद्धव ठाकरे के घर शिवसेना नेता अनिल परब पहुंचे हैं। एकनाथ शिंदे के बागी रूख अख्तियार कर लेने के बाद सरकार पर संकट गहराने लगा है। इसको लेकर कांग्रेस-एनसीपी के नेता अलग-अलग रणनीति बना रहे हैं, जबकि सीएम ने दोपहर एक बजे कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है।

11:17 (IST) 22 Jun 2022
शिवसेना विधायक की सीएम उद्धव को नसीहत- भाजपा से करें गठबंधन

इस बीच, शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक ने सीएम उद्धव ठाकरे को नसीहत दी है और कहा है कि पार्टी को भाजपा के साथ दोबारा गठबंधन करना चाहिए। एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

11:14 (IST) 22 Jun 2022
कांग्रेस के 44 विधायक एक साथ- मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष

महाराष्ट्र पहुंचे कमलनाथ ने कहा है कि भाजपा जो कुछ कर रही है, वह संविधान के खिलाफ है। कमलनाथ ने कहा कि सरकार गिराना भाजपा की पुरानी आदत है। वहीं, मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई प्रताप का दावा है कि हमें डरने की जरूरत नहीं है कांग्रेस के 44 विधायक एक साथ हैं।

11:02 (IST) 22 Jun 2022
शिंदे हमारे अच्छे मित्र, उनके लिए आसान नहीं पार्टी छोड़ना- राउत

संजय राउत ने कहा, “हमारी आपस में बात हो रही है। आज सुबह मैंने एकनाथ शिंदे से 1 घंटा बातचीत किया है। जो बात हुई मैंने पार्टी चीफ को बताया है। उनके साथ जो विधायक हैं, उनके साथ भी हमारी बात हो रही है। सभी शिवसेना में हैं शिवसेना में रहेंगे।” राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे हमारे बहुत अच्छे मित्र हैं। सालों साल से हम एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं। उनके लिए आसान नहीं है पार्टी छोड़ना और हमारे लिए भी आसान नहीं है उनको छोड़ना।

10:23 (IST) 22 Jun 2022
विधायकों की संख्या को लेकर स्थिति साफ नहीं

फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि शिवसेना के कितने विधायक इस विमान से गुवाहाटी पहुंचे हैं, लेकिन विमान में 89 लोग सवार थे, जिनमें चालक दल के सदस्य भी शामिल हैं।

10:13 (IST) 22 Jun 2022
रेडिसन ब्‍लू होटल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गुवाहाटी के रेडिसन ब्‍लू होटल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहीं पर एकनाथ शिंदे शिवसेना के अन्य विधायकों के साथ मौजूद हैं।

10:07 (IST) 22 Jun 2022
डिप्टी सीएम अजित पवार एनसीपी प्रमुख से मिलने पहुंचे

शिंदे के दावे के बाद एनसीपी में भी हलचल तेज हो गई है। डिप्टी सीएम अजित पवार एनसीपी प्रमुख से मिलने पहुंचे हैं। इसके अलावा,

NCP मंत्री जयंत पाटिल भी पवार के घर पर मौजूद हैं जहां ताजा घटनाक्रम पर बैठक चल रही है।

09:34 (IST) 22 Jun 2022
महाराष्ट्र में कांग्रेस ने बुलाई है बैठक

सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस पर्यवेक्षक कमलनाथ की मौजूदगी में बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें 43 विधायक मौजूद रहेंगे।

09:20 (IST) 22 Jun 2022
सीएम ठाकरे ने बुलाई है आपात बैठक

एकनाथ शिंदे की बगावत के बीच, महाराष्ट्र कैबिनेट की मीटिंग आज दोपहर में एक बजे करीब होगी। सीएम उद्धव ठाकरे ने यह आपात बैठक बुलाई है, जहां पार्टी के विधायकों के बागी रूख पर चर्चा होगी।

09:18 (IST) 22 Jun 2022
एनसीपी-कांग्रेस से नाराज हैं शिवसेना विधायक- उद्धव सरकार के मंत्री

एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी पहुंचे उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्री बच्चू कडू ने दावा किया कि शिवसेना विधायक उद्धव ठाकरे से नहीं बल्कि एनसीपी और कांग्रेस से खफा हैं।

09:16 (IST) 22 Jun 2022
सूरत में ठहरे शिवसेना विधायकों का वीडियो सामने आया

मंगलवार रात सूरत के एक होटल का एक वीडियो सामने आया है जहां शिवसेना के विधायक पार्टी नेता एकनाथ शिंदे के साथ असम के गुवाहाटी जाने से पहले तक रुके थे।

Maharashtra News : महाराष्‍ट्र विधान परिषद में क्रॉस वोटिंग के बाद शिवसेना में हंगामा शुरू हुआ। पार्टी में उद्धव ठाकरे के बाद नंबर दो की हैसियत रखने वाले और महाराष्‍ट्र विकास अघाडी सरकार में शहरी विकास और लोक निर्माण मामलों के मंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अचानक पार्टी से संपर्क तोड़ लिया। खबर आई कि वह शिवसेना विधायकों के साथ सूरत रवाना हो चुके हैं। एकनाथ शिंदे ठाणे के कोपरी पचपखाड़ी से चौथी बार विधायक चुने गए हैं। उद्धव ठाकरे के बाद शिवसेना के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं। हाल ही में संपन्‍न महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में 10 सीटों में से 5 सीटें बीजेपी ने जीतीं, जबकि शिवसेना और एनसीपी को दो-दो सीटों पर संतोष करना पड़ा। वहीं, कांग्रेस के खाते में बस एक सीट आई। विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर शिवसेना ने बैठक बुलाई थी, जिसके बाद से ही बगावत का दौर शुरू हो गया और अब उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट मंडरा रहा है।