महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे सीएम बन चुके हैं। शिंदे और उनके साथी दावा करते रहे हैं कि वो शिवसेना से ही हैं। लेकिन शुक्रवार को उद्धव ने मीडिया से बात करते हुए साफ कर दिया कि सीएम शिंदे और बाकी बागी विधायकों का शिवसेना से कोई संबंध नहीं है। एकनाथ शिंदे सरकार 4 जुलाई को फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी। दूसरी तरफ, बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे बड़े कद के नेता हैं और हम उनके खिलाफ नहीं बोलेंगे। हम उनसे सही समय पर बात करेंगे।
इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उद्धव ने अमित शाह को पुराना वादा याद दिलाते हुए कहा कि अगर चुनाव के बाद शाह ने अपना वादा निभाया होता तो एमवीए का गठन ही नहीं होता और आज बीजेपी का अपना सीएम होता। शिवसेना और बीजेपी एक साथ होती।
वहीं शुक्रवार को शिवसेना के व्हीप प्रमुख सुनील प्रभु के नेतृत्व में उद्धव ठाकरे खेमे ने सुप्रीम कोर्ट में एकनाथ शिंदे सहित 16 विधायकों को उनकी अयोग्यता की कार्यवाही तय होने तक विधानसभा से निलंबित करने की मांग की थी। इस अपील में कहा गया था कि सभी बागी विधायकों के विधानसभा में प्रवेश करने पाबंदी लगे। जिसपर कोर्ट ने तुरंत मामले की सुनवाई करने से इनकार कर दिया है।
वहीं पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में ईडी की पूछताछ के लिए शिवसेना नेता संजय राउत मुंबई में ईडी कार्यालय पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि मैं एक निडर व्यक्ति हूं। मैं निडर हूं क्योंकि मैंने अपने जीवन में कभी कुछ गलत नहीं किया है। अगर यह सब राजनीतिक है, तो हमें बाद में पता चलेगा। अभी, मुझे लगता है कि मैं एक तटस्थ एजेंसी के पास जा रहा हूं और मुझे उन पर पूरा भरोसा है। इससे पहले उन्होंने इस पूछताछ को राजनीतिक बताया था।
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के सीएम बनने के बाद महाविकास अघाड़ी ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी है कि बागी विधायकों की अयोग्यता की कार्यवाही अभी लंबित है, इसलिए शिवसेना के 39 बागी विधायकों में से किसी को भी विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की शपथ ली है, जिन्हें 4 जुलाई को फ्लोर टेस्ट का सामना करना होगा। पढ़ें हाईलाइट्स
महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, NDRF और सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बड़े पैमाने पर हो रही बारिश से जनता को कोई नुकसान न हो, जान माल सुरक्षित रहे इसके लिए टीम अलर्ट है। सभी ने अपनी तैयारियों के बारे में बताया।
शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे बड़े कद के नेता हैं और हम उनके खिलाफ नहीं बोलेंगे। हम उनसे सही समय पर बात करेंगे। सारी गलतफहमी दूर हो जाएगी।
उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई मेट्रो लाइन 3 को तब तक शुरू नहीं किया जा सकता जब तक कार शेड तैयार नहीं हो जाता। पिछली सरकार द्वारा कार शेड के लिए प्रस्तावित जमीन विवादित है। हमारी सरकार के दौरान, एससी द्वारा प्रस्तावित भूमि पर 25% काम पूरा हो चुका है और शेष 75% काम तुरंत किया जा सकता है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।
एकनाथ शिंदे सरकार 4 जुलाई को फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी। हालांकि, इसको लेकर गठबंधन आश्वस्त नजर आ रहा है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ओबीसी आरक्षण को लेकर बैठक की। महाराष्ट्र के मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव, भाजपा नेता प्रवीण दारेकर और डॉ. संजय कुटे भी इस दौरान उपस्थित रहे।
भाजपा नेता राहुल नार्वेकर ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया।
मेट्रो कार शेड मामले पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि उद्धव ठाकरे की अपील और मुंबई के लोगों को ध्यान में रखकर इस पर फैसला लिया जाएगा।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विश्वास मत से पहले 170 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। उन्होंने कहा- "बाकी विधायक कल मुंबई आएंगे। हमारे पास 170 विधायक हैं और संख्या बढ़ रही है। हमारे पास विधानसभा में पूर्ण बहुमत है।"
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने उद्धव ठाकरे की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मेट्रो शेड परियोजना को आरे कॉलोनी से दूर स्थानांतरित करने का निर्णय भ्रष्टाचार से प्रभावित था। माफिया राज खत्म हो गया है।
उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे सरकार द्वारा मेट्रो शेड परियोजना को आरे कॉलोनी में स्थानांतरित करने का जिक्र करते हुए कहा, "अगर आप मुझसे नाराज हैं, तो मुंबई पर गुस्सा न करें।"
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- "जिस तरह से सरकार बनी है और एक तथाकथित शिवसेना कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया है, मैंने अमित शाह से यही कहा था। ये सम्मानपूर्वक किया जा सकता था। शिवसेना आधिकारिक तौर पर(उस समय) आपके साथ थी। यह मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) शिवसेना के नहीं हैं"।
शिंदे ने ट्वीट कर कहा- "शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार एक बार फिर किसानों के आशीर्वाद से राज्य में सत्ता में आई है, हम किसानों के समग्र विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल आज शाम 4 बजे मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
शिंदे के सीएम बनने के बाद मीडिया के सामने उद्धव ने अमित को पुराना वादा याद दिलाते हुए कहा- 'ये जो कल हुआ, मैं पहले ही अमित शाह से कह रहा था कि 2.5 साल शिवसेना का मुख्यमंत्री हो और वही हुआ। पहले ही अगर ऐसा करते तो महा विकास अघाडी का जन्म ही नहीं होता"।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि शिंदे और उनके अन्य साथियों को पिछले 2.5 वर्षों से कोई समस्या नहीं हो रही थी। खड़गे ने कहा- "उन्होंने महा विकास अघाड़ी और धर्मनिरपेक्ष दलों को तोड़ने के भाजपा के एजेंडे का समर्थन किया और यही कारण है कि उन्हें सीएम पद से सम्मानित किया गया है ... यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है"।
महाराष्ट्र में सियासी संग्राम अभी पूरी तरह से थाम नहीं है। शिवसेना अभी कानूनी दांव-पेच के सहारे लड़ाई को और आगे ले जाना चाहती है। बता दें कि शुक्रवार को शिवसेना के व्हीप प्रमुख सुनील प्रभु के नेतृत्व में उद्धव ठाकरे खेमे ने सुप्रीम कोर्ट में एकनाथ शिंदे सहित 16 विधायकों को उनकी अयोग्यता की कार्यवाही तय होने तक विधानसभा से निलंबित करने की मांग की थी। इस अपील में सुनील प्रभु ने इन सभी बागी विधायकों को विधानसभा में प्रवेश करने पाबंदी लगाने का निर्देश जारी करने की गुहार लगाई थी। जिसपर कोर्ट ने तुरंत मामले की सुनवाई करने से इनकार कर दिया है।
मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर ने आज डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में उनके आवास सागर बंगले में मुलाकात की। बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है।
शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने गुरुवार को कहा कि लोकतंत्र टॉस के लिए गया है और लोग "बहरे, गूंगा और अंधे" हैं।
पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में ईडी की पूछताछ के लिए शिवसेना नेता संजय राउत मुंबई में ईडी कार्यालय पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि मैं एक निडर व्यक्ति हूं। मैं निडर हूं क्योंकि मैंने अपने जीवन में कभी कुछ गलत नहीं किया है। अगर यह सब राजनीतिक है, तो हमें बाद में पता चलेगा। अभी, मुझे लगता है कि मैं एक तटस्थ एजेंसी के पास जा रहा हूं और मुझे उन पर पूरा भरोसा है। इससे पहले उन्होंने इस पूछताछ को राजनीतिक बताया था।
महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र 3 और 4 जुलाई को होगा। 2 जुलाई को स्पीकर चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया जाएगा, 3 जुलाई को स्पीकर का चुनाव होगा और 4 जुलाई को विश्वास मत लिया जाएगा।
बता दें कि महाराष्ट्र में नई सरकार बनते ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार को इनकम टैक्स ने नोटिस भेजा है। आयकर विभाग ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को 2004, 2009, 2014 और 2020 में दायर चुनावी हलफनामों के संबंध में नोटिस भेजा है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मुंबई जब उद्धव ठाकरे की सरकार आई, तो वे पहले दिन से कह रहे थे कि वे उन्हें परेशान करेंगे। लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे। हम इस सरकार को परेशान नहीं करेंगे, उन्हें जनता के लिए काम करना चाहिए।
हां, मैं आज ईडी जा रहा हूं। सभी जानते हैं कि यह पूरी तरह से राजनीतिक है। केंद्रीय एजेंसी ने मुझे तलब किया और मैं एक नागरिक होने के साथ-साथ सांसद भी हूं। इसलिए मैं ईडी के पास जाऊंगा।
शिवसेना के व्हीप प्रमुख सुनील प्रभु ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उन 15 अन्य विधायकों के सदन से निलंबन की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जिनके खिलाफ अयोग्यता याचिकाएं दायर की गई हैं।
महाराष्ट्र भाजपा विधायक कल होने वाले विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा करने के लिए आज शाम बैठक करेंगे। बैठक में उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के सीएम बनने के बाद महाविकास अघाड़ी ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी है कि बागी विधायकों की अयोग्यता की कार्यवाही अभी लंबित है, इसलिए सेना के 39 बागी विधायकों में से किसी को भी विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में महाराष्ट्र राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर विधायकों को तोड़ने के लिए कौन सी महाशक्ति प्रयास में लगी थी। क्या राजभवन से पार्टी तोड़ने का काम चलेगा?
शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी ने अनैतिक रूप से सरकार का गठन किया है।
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि न केवल विधानसभा में उनके सहयोगी बल्कि महाराष्ट्र भी खुश हैं कि "बालासाहेब ठाकरे के शिव सैनिक मुख्यमंत्री बन गए हैं"। उन्होंने उन पर भरोसा जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य को धन्यवाद दिया।
एकनाथ शिंदे ने 21 जून को उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी। वह शिवसेना विधायकों के साथ मुंबई से सूरत रवाना हो गए। इसके बाद बागी विधायक गुवाहाटी चले गए और वहां से एकनाथ शिंदे ने शिवसेना और निर्दलीय विधायकों को मिलाकर 50 से ज्यादा MLA के समर्थन का दावा किया। कई दिनों तक चले राजलीतिक घटनाक्रम के बाद आखिरकार 29 जून को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कांग्रेस-एपसीपी और शिवसेना के गठबंधन वाली सरकार से 30 जून को बहुमत साबित करने को कहा, लेकिन 29 जून की रात को उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया।