महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे चर्चाओं में बने हुए हैं। राज्य में अजान-लाउडस्पीकर विवाद को हवा देने के बाद से बीजेपी भी उनके सपोर्ट में दिख रही है, लेकिन जिस राज ठाकरे को वो महाराष्ट्र में सपोर्ट कर रही, उनके कारण नॉर्थ इंडिया में बीजेपी विपक्ष के निशाने पर आ गई है।

दरअसल राज ठाकरे अयोध्या जाने वाले हैं, लेकिन इस दौरे से पहले यूपी के एक सांसद ने उन्हें धमकी भरे अंदाज में कहा है कि पहले वो उत्तर भारतीयों के खिलाफ हमले के लिए माफी मांगें, तब अयोध्या आएं, नहीं तो यहां घुसने नहीं देंगे। मतलब जो बीजेपी महाराष्ट्र में राज ठाकरे का सपोर्ट कर रही है, उसी के सांसद यूपी में विरोध कर रहे हैं। इसी को लेकर अब महाराष्ट्र कांग्रेस ने बीजेपी को घेर लिया है।

कांग्रेस ने इस मामले पर महाराष्ट्र भाजपा के नेताओं से अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा है। महाराष्ट्र कांग्रेस नेता अतुल लोंधे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार मनसे प्रमुख की अयोध्या यात्रा के लिए रेड कार्पेट तैयार करने में व्यस्त है, जबकि पार्टी के सांसद राज ठाकरे से माफी चाहते हैं।

अतुल लोंधे ने कहा- “राज्य में भाजपा ने लाउडस्पीकर के मुद्दे पर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे का पक्ष लिया है और भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या की उनकी यात्रा के लिए रेड कार्पेट बिछाने में व्यस्त है। हालांकि, उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसद बृज भूषण ने एक स्टैंड लिया है कि राज ठाकरे को सार्वजनिक माफी के बिना अयोध्या में पैर रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”

कांग्रेस नेता ने आगे सवाल पूछते हुए कहा कि क्या महाराष्ट्र भाजपा उत्तर भारतीयों के संबंध में राज ठाकरे की भूमिका को स्वीकार करती है? इस संबंध में देवेंद्र फडणवीस की क्या राय है?

बता दें कि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि वह उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं देंगे। अयोध्या आने से पहले सभी उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर राज ठाकरे को माफी मांगनी होगी ।