ED ने शिवसेना सांसद संजय राउत के फ्लैट और प्लॉट कुर्क कर लिए। एजेंसी ने 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत की संपत्ति कुर्क की है। मामले में शिवसेना नेता संजय राउत के अलीबाग प्लॉट और दादर व मुंबई में एक-एक फ्लैट को कुर्क किया।

हालांकि, संजय राउत ने ईडी की कार्रवाई को मध्यमवर्गीय मराठी मानुष पर हमला करार देकर कहा कि वह इस तरह के कदमों से नहीं डरेंगे। राउत का कहना है कि ईडी की कार्रवाई ऐसे दिन हुई जब मुंबई पुलिस ने एजेंसी के अधिकारियों के खिलाफ जबरन वसूली के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। पिछले महीने राउत ने आरोप लगाया था कि ईडी के कुछ अधिकारी वसूली का गिरोह चला रहे हैं। राउत ने कहा कि ईडी की कार्रवाई बदले की भावना से की गई है।

राष्ट्रपति को लिखा था राउत ने पत्र

संजय राउत ने कुछ अरसा पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को एक पत्र लिखा था, जिसमें दावा किया गया था कि 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी उनके और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ साजिश कर रही है। संजय राउत ने आरोप लगाया था कि ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को गिराने के लिए ‘मंशा’ से किया जा रहा है।

क्या है पात्रा गोरेगांव का चॉल स्कैम

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पात्रा चॉल मुंबई के गोरेगांव में स्थित है। घोटाला तब शुरू हुआ जब सरकार ने चॉल में रहने वाले 672 किराएदारों को फ्लैट देने की स्कीम बनाई। इसके लिए एचडीआईएल की कंपनी गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन को महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने ठेका दिया था। गुरु आशीष कंपनी को 672 फ्लैट चॉल के किराएदारों को देकर तीन हजार फ्लैट एमएचडीए को हैंडओवर करने थे।

47 एकड़ जमीन पर ये फ्लैट बनने थे। लेकिन गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने ऐसा नहीं किया। फर्म ने न तो चॉल के लोगों के लिए फ्लैट बनाए और न ही एमएचडीए को कोई फ्लैट दिया। कंपनी ने जमीन आठ अन्य बिल्डरों को 1,034 करोड़ रुपये में बेच दी। जिस एचडीआईएल ने ये दोनों घोटाले किए थे, उसके डायरेक्टर प्रवीण राउत, सारंग वधावन, राकेश वधावन हैं।

जब ईडी ने प्रवीण को पकड़ा तो संजय राउत का नाम सामने आया। प्रवीण शिवसेना सांसद संजय राउत का दोस्त है। प्रवीण की पत्नी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा को 83 लाख रुपये का कर्ज भी दिया था, जिसका इस्तेमाल राउत परिवार ने दादर में एक फ्लैट खरीदने के लिए किया था। जब जांच शुरू हुई तो वर्षा ने 55 लाख रुपये प्रवीण की पत्नी को लौटा दिए। मामले का एक और आरोपी सुजीत पतकार भी संजय राउत से जुड़ा हुआ है। सुजीत संजय की बेटी की एक फर्म में पार्टनर है। सुजीत की पत्नी और संजय राउत की पत्नी ने एक साथ मिलकर अलीबाग में जमीन खरीदी। ये जमीन भी घोटाले के पैसे से ली गई थी।