महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर चले कई घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके पति विधायक रवि राणा के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। केस दर्ज करने के बाद सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को पुलिस स्थानीय खार पुलिस स्टेशन ले गई। नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने सीएम उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया था।

विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत कौर राणा के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में धारा 153 (ए), 34, आईपीसी आर / डब्ल्यू 37 (1) 135 बॉम्बे पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस की तरफ से बताया गया है कि दोनों नेताओं को खार स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया है। आगे की जांच खार पुलिस द्वारा की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, शिवसेना नेता वरूण सरदेसाई ने नवनीत राणा और रवि राणा के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

नवनीत राणा ने फेसबुक के जरिए एक वीडियो शेयर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि हम लोगों पर कार्रवाई हो रही है जिन्होंने सभी नियम माने हैं। नवनीत राणा ने कहा, “मुख्यमंत्री के गुंडे जिस तरह से महाराष्ट्र में काम कर रहे हैं, ये बंगाल की दिशा में जा रहे हैं।” नवनीत राणा ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और नारायण राणे से मदद की गुहार लगाई। नवनीत राणा ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।

सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा ने मुंबई पुलिस को लिखित शिकायत दी है और कहा है कि सीएम उद्धव ठाकरे, शिवसेना नेता अनिल परब और संजय राउत सहित सभी 700 लोगों पर भी धारा 120 बी, 143, 147, 148, 149, 452, 307, 153ए, 294,504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

नवनीत राणा और उनके पति के ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान के बाद शनिवार सुबह उनके आवास के बाहर सैकड़ों शिवसैनिक जमा हो गए। भारी पुलिसबल की तैनाती के बीच, शिवसैनिक आक्रोशित थे और वे नवनीत राणा के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। काफी देर तक पुलिस कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश करती रही लेकिन वे धरने पर बैठे रहे।