देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को लेकर लोगों को सतर्क रहने और मास्क का उपयोग करने को कहा है। इसके साथ आदित्य ने लोगों को बूस्टर डोज समय से लेने की सलाह भी दी है।

संवादाताओं से बताचीत करते हुए आदित्य ने कहा कि “हम देख रहे हैं कि शायद ये चौथी वेव है….हम सबसे कह रहे हैं कि मास्क लगाकर घूमें। हमने मास्क को अनिवार्य नहीं किया है लेकिन जल्द ही हम इसे फिर से अनिवार्य कर देंगे। लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है। बूस्टर डोज समय से लें”

देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “‘मेरी कोविड-19 जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है और होम आइसोलेशन में हूं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा और उपचार ले रहा हूं। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपनी जांच कराएं। सभी अपना ख्याल रखें” इससे पहले भी अक्टूबर 2020 में संक्रमित हुए थे।”

देश में 4 हजार से अधिक ममाले आए: देश में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दिए गए आकंड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 4750 से कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 15 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो चुकी है। वहीं, 2619 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 1,357 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।

संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक: पिछले 34 दिन में यह पहली बार है जब कोरोना की संक्रमण दर 1 फीसदी से अधिक हो चुकी है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.03 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.84 प्रतिशत है। इससे पहले एक मई को दैनिक संक्रमण दर 1.07 प्रतिशत दर्ज की गई थी।