महाराष्ट्र में इन दिनों राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीति गर्म है। शिवसेना, भाजपा पर विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रही है। अब बीजेपी ने शिवसेना के इन आरोपों पर पलटवार कर दिया है। बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा है कि संजय राउत को अपने घर में सोना चाहिए, ऐसे सपने नहीं आएंगे।
आशीष शेलार- भाजपा नेता ने कहा- “रात में शिवसेना नेता को तबेले में सोना छोड़ना चाहिए, अपने घरों में शांति से सोएंगे तो इस प्रकार का सपना नहीं आएगा। इससे बड़ा विधायकों का अपमान कुछ नहीं है। अपने विधायकों को नजरबंद करना, ये स्थिति एमवीए में क्यों आई, अपने विधायकों पर भरोसा नहीं और नजरबंद करना ये विधायकों का अपने आप में अपमान है”।
क्या कहा था शिवसेना ने- शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि वे चाहते हैं कि चुनाव स्थगित कर दिया जाए ताकि खरीद-फरोख्त न हो सके। राउत ने भाजपा पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था- “हम राज्यसभा चुनाव की तारीखों को स्थगित करने की मांग करते हैं ताकि कोई खरीद-फरोख्त न हो। भाजपा की मंशा साफ है, वे धन और केंद्रीय जांच एजेंसियों का उपयोग करना चाहते हैं। हम यहां सत्ता में हैं, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए।”
क्या है समीकरण- महाराष्ट्र में भी राजस्थान जैसा ही खेल है। दोनों ही पार्टियों को निर्दलीय और छोटी पार्टियों की इस चुनाव में जरूरत है। दरअसल बीजेपी दो सीट जीत सकती है, लेकिन उसने तीन उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन तीन सीट पर जीत सकती है लेकिन उसने चार उम्मीदवार उतारे हैं। अब दोनों पार्टियां बाहरी विधायकों को लुभाने में लगी हुईं हैं।
शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन के तीन उम्मीदवार आसानी से जीत जाएंगे, जबकि चौथे सीट के लिए उसे नौ और वोटों की जरूरत है। जो निर्दलीय और छोटी पार्टियों के पास है। वहीं बीजेपी दो सीट आसानी से जीत जाएगी और तीसरी सीट के लिए उसे 14 अतिरिक्त वोट की जरूरत है। बीजेपी भी निर्दलीय और छोटी पार्टियों पर निर्भर है। इसी को लेकर राज्य में खरीद-फरोख्त की आशंका जताई जा रही है।