सीएम उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि औरंगजेब की समाधि पर ओवैसी जाता है और माथा टेकता है और तुम देखते रह जाते हो। आपको शर्म आनी चाहिए। चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। फडणवीस ने कहा, ‘अरे ओवैसी सुन ले, कुत्ता भी ना…करेगा औरंगजेब की मजार पर।

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने अभी-अभी हनुमान चालीसा का पाठ किया है। बाला साहेब ठाकरे ने कभी सोचा होगा कि उनके बेटे के शासनकाल में हनुमान चालीसा पढ़ना देशद्रोह होगा और औरंगजेब की कब्र पर जाना राजकीय शिष्टाचार होगा। फडणवीस ने कहा कि औरंगजेब ने संभाजी (मराठा राजा) की हत्या कर दी और ओवैसी ऐसी कब्र पर गए। औरंगजेब के मकबरे पर एक कुत्ता भी…नहीं करेगा।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्होंने (शिवसेना) कल एक रैली की थी। कहा कि यह मास्टर सभा है, लेकिन हमने जब उनके भाषण को सुना तो यह लाफ्टर सभा से ज्यादा कुछ भी नहीं था। महाभारत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि रविवार की रैली ‘पांडवों की सभा’ थी, जबकि शनिवार को ‘कौरवों’ की सभा थी। उन्होंने नाम लिए बिना महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की सभा को कौरव की सभा बताया और अपनी सभा को पांडव की सभा बताया। बैठक शुरू होने से पहले पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी नेताओं के साथ ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ किया।

ये राजनीति तब शुरू हुई जब बीते गुरुवार को AIMIM के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के खुल्दाबाद में स्थित मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्र पर चादर और फूल चढ़ाए थे। इस पर महाराष्ट्र बीजेपी ने उद्धव सरकार से मांग की है कि ओवैसी पर राजद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए।

पिछले महीने निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि को मुंबई में उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की धमकी देने के बाद गिरफ्तार किया गया था।