Amruta Fadnavis Security: महाराष्ट्र के इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट ने हाल ही में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की सिक्योरिटी को अपग्रेड किया है। अब उन्हें X केटेगरी की जगह एस्कॉर्ट के साथ Y+ केटेगरी की सुरक्षा मिलेगी। इसके साथ ही अमृता फडणवीस की गाड़ी के निकलते समय ‘ट्रैफिक क्लीयरेंस व्हीकल’ भी साथ चलेगा।

महाराष्ट्र सरकार ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की सुरक्षा बढ़ा दी है। अब गृह विभाग ने उन्हें वाई प्लस सिक्योरिटी कवर देने का फैसला किया है। इससे पहले भी सुरक्षा को देखते हुए उन्हें एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। एस्कॉर्ट श्रेणी के साथ Y+ केटेगरी की सिक्योरिटी में एक एस्कॉर्ट वाहन और चौबीसों घंटे पांच पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के साथ आता है। ‘ट्रैफिक क्लीयरेंस व्हीकल’ एक पायलट वाहन के समान चलता है, जो यात्रा के दौरान धारक के लिए ट्रैफ़िक क्लियर करता है।

खतरे को देखते हुए सुरक्षा: पूर्व सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस को मिल रही धमकियों को देखने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ायी गयी है। अलग-अलग शिफ्ट में 4 सशस्त्र गार्ड उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इस बारे में महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि अमृता फडणवीस ने किसी भी सुरक्षा अपग्रेड के लिए आवेदन नहीं दिया था। खतरे को देखते हुए हाई पावर कमेटी ने उन्हें सुरक्षा दी है। उन्होंने बताया कि इस फैसले के बाद अमृता फडणवीस ने विशेष रूप से मुंबई पुलिस को यह भी कहा था कि उन्हें ट्रैफिक क्लीयरेंस व्हीकल की जरूरत नहीं है, लेकिन उनकी सुरक्षा के चलते यह फैसला लिया गया है।

सोशल मीडिया पर मिल रही थी धमकी: दरअसल, अमृता फडणवीस को सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां मिल रही थीं। उनके खिलाफ पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर अभद्र और अश्लील टिप्पणी की जा चुकी है। इसी को देखते हुए अब अमृता की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अमृता फडणवीस के साथ पुलिस सुरक्षा 24 घंटे रहेगी। जबकि ट्रैफिक क्लियरेंस व्हीकल पायलट वैन की तरह काम करेगा। यह सुनिश्चित करने के लिए खासतौर पर सावधानी बरती जाएगी कि अमृता फडणवीस की यात्रा के समय संबंधित क्षेत्र में सड़क खुली रहे।

इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के 41 विधायकों और 10 सांसदों को भी वाई प्लस सुरक्षा जारी रखने का फैसला किया है। यह फैसला खुफिया विभाग से मिली जानकारी के आधार पर लिया गया।