Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के सत्ता से बेदखल होने के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो चली है। अब उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि वह उन्हें कभी खत्म नहीं कर पाएंगे। फडणवीस ने कहा, ‘आपने कांग्रेस और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ अपनी पूरी कोशिश की।आप मुझे खत्म नहीं कर सके और बाद में नहीं कर पाएंगे।’

डिप्टी सीएम ने कहा उद्धव ठाकरे कह रहे हैं कि यह देवेंद्र फडणवीस का अंतिम चुनाव होगा। ठाकरे के इस बयान पर फडणवीस ने शायराना अंदाज में पलटवार करते हुए कहा, ‘मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो तकदीर में लिखा होता है’।

ठाकरे ने बीजेपी की पीठ में खंजर घोंपा: फडणवीस

फडणवीस ने कहा कि कल के भाषण में उद्धव ठाकरे की निराशा बोल रही थी। उन्होंने कहा कि मेरा उनसे सवाल है कि जब वो कहते हैं कि इस्तीफा दो, चुनाव लड़ो। फडणवीस ने ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि 2019 में आप (ठाकरे) पीएम मोदी का फोटो दिखा-दिखाकर बीजेपी के साथ चुनकर आए थे फिर बीजेपी की पीठ में खंजर घोंपकर कांग्रेस-एनसीपी के साथ गए, तब इस्तीफा देकर चुनाव क्यों नहीं लड़ा।

महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते द्वारा छापेमारी के दौरान 20 पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि यह एजेंसी की कार्रवाई है। इस पर बोलना उचित नहीं है।

बता दें, उद्धव ठाकरे ने राज्य में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बुधवार (21 सितंबर, 2022) को चुनौती दी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं अमित शाह को चुनौती देता हूं कि आगामी निकाय और विधानसभा चुनाव में हम बीजेपी को हराकर ही रहेंगे।

ठाकरे ने आगे कहा कि मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप अपने चेलों से कहें कि वो एक महीने के अंदर बीएमसी के चुनाव करवाएं और अगर आपमें हिम्मत है तो आप इसी समय राज्य में विधानसभा चुनाव भी कराकर देख लीजिए।’

ठाकरे ने दी अमित शाह को चुनौती

ठाकरे यह नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि मैं अमित शाह से कहना चाहता हूं कि आप चुनाव से पहले अपने सभी पैतरें इस्तेमाल कर लें। उन्होंने शाह को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आप हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलने की तैयारी में हैं तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि मुस्लिम हमारे साथ हैं। जहां तक हिंदुओं में चाहे बात मराठी की हो या गैर-मराठी लोगों की हमें इन सबका साथ मिला हुआ है।

एकनाथ शिंदे ने ठाकरे पर किया पलटवार

उद्धव ठाकरे के इस बयान के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उन पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बाला साहेब ठाकरे के आदर्शों को बदलने वाले उन्हें धोखेबाज करार दे रहे हैं। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि बाला साहेब ठाकरे के आदर्शों को बदलने वाले उन्हें धोखेबाज करार दे रहे हैं। बता दें, महाराष्ट्र की सियासत में इस वक्त ‘असली शिवसेना’ को लेकर उद्धव गुट और शिंदे गुट में जुबानी जंग जारी है।