महाराष्ट्र में अजित पवार (Ajit Pawar) को लेकर राजनीतिक चर्चा गर्म है। वहीं अब अजित पवार के बयान को लेकर उद्धव ठाकरे गुट ने सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा है। दरअसल अजित पवार ने कहा था कि 2024 के चुनाव की प्रतीक्षा करने की बजाय वह मुख्यमंत्री पद के लिए दावा करने के लिए तैयार हैं। वहीं अब उद्धव ठाकरे गुट ने कहा है कि एनसीपी नेता अजित पवार की इस टिप्पणी से यह बात स्पष्ट हो गई है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) को भाजपा ने झोला उठाने के लिए कह दिया है।
अजित पवार के बयान पर शिवसेना (UBT) के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “अजित पवार ने जो कहा है वह एकनाथ शिंदे और उनके खेमे के लिए एक जोरदार और स्पष्ट संदेश है। शिंदे को भाजपा ने अपना बोरिया बिस्तर समेट लेने को कहा है। यही कारण है एकनाथ शिंदे अचानक एक लो प्रोफाइल नेता की तरह रह रहे हैं।”
शुक्रवार को सकल ग्रुप की ओर से आयोजित एक इंटरव्यू के दौरान अजित पवार ने कहा, “सिर्फ 2024 में ही नहीं, मैं अब भी मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश करने को तैयार हूं। इस बयान पर संजय राउत ने कहा कि अगर अजीत पवार सीएम पद के लिए दावा करने को तैयार हैं, तो शिवसेना (UBT) उन्हें शुभकामनाएं देगी। अगर वह मुख्यमंत्री पद के लिए दावा करना चाहते हैं तो हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। हम किसी को भी उनकी महत्वाकांक्षाओं को तार्किक परिणति तक ले जाने से नहीं रोक सकते। उन्हें अपनी किस्मत आजमाने दीजिए, हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।”
शनिवार को जलगांव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत ने कहा, “कुछ लोग मुख्यमंत्री बन गए, हालांकि वे इस पद के लिए उपयुक्त नहीं थे। अगर भाग्य ने उनका साथ दिया तो अजित पवार निश्चित रूप से मुख्यमंत्री बनेंगे। अजित पवार में मुख्यमंत्री बनने की क्षमता है। उनके पास लंबे समय तक उपमुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड है।”
इस महीने की शुरुआत में संजय राउत ने बताया था कि अजित पवार बीजेपी द्वारा उन पर बनाए जा रहे दबाव की शिकायत शरद पवार से करते रहे हैं। वहीं अजित पवार ने बाद में संजय राउत की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा था कि वह इस तरह के दावे करने के लिए एनसीपी के प्रवक्ता नहीं हैं। भाजपा से हाथ मिलाने की अफवाहों के बाद मंगलवार को अजीत पवार ने स्पष्ट किया कि वह अपनी अंतिम सांस तक एनसीपी नहीं छोड़ेंगे।