महाराष्ट्र में विधानसभा स्पीकर में शिकस्त के बाद राकांपा नेता छगन भुजबल ने बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा है। मीडिया ने भुजबल से शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद से अमित शाह के साथ शतरंज खेलने के बारे में पूछा। इस पर उन्होंने कहा कि विश्वनाथन आनंद भी अमित शाह के साथ नहीं खेलेंगे, क्योंकि अमित शाह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ऐसी चाल चलते हैं, जिससे खिलाड़ी दुविधा में पड़ जाते हैं।
शिवसेना-भाजपा सरकार चार जुलाई को शक्ति परीक्षण का सामना करेगी। सदन के अध्यक्ष पद के लिए रविवार को चुनाव हुआ, जिसमें भाजपा के राहुल नार्वेकर चुने गए। सत्र से पहले शिवसेना के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट ने विधान भवन में विधायक दल के कार्यालय को सील कर दिया। महा विकास अघाड़ी ने शिवसेना विधायक राजन साल्वी को मैदान में उतारा था।
विधानसभा में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘मैं खुद मंत्री था, कई अन्य मंत्रियों ने भी सरकार छोड़ी। बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे की विचारधारा के प्रति समर्पित मेरे जैसे आम कार्यकर्ता के लिए यह बहुत बड़ी बात थी’। उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे की मान्यताओं के आधार पर भाजपा-शिवसेना सरकार ने कार्यभार संभाला है। आज तक हमने देखा है कि लोग विपक्ष से सरकार में आते हैं लेकिन इस बार सरकार के नेता विपक्ष में आए।
विधानसभा में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की यह सरकार महाराष्ट्र की सभी आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करेगी और हमें उम्मीद है कि आप (अध्यक्ष) इसके लिए सहयोग देंगे’।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को समर्थन देने वाले शिवसेना के बागी विधायक राज्य विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र की पूर्व संध्या पर शनिवार को गोवा से मुंबई लौटे थे।
शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को “पार्टी विरोधी गतिविधियों” में शामिल होने के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम को संबोधित एक पत्र में लिखा, “शिवसेना पार्टी अध्यक्ष के रूप में मुझे निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए, मैं आपको पार्टी संगठन में शिवसेना नेता के पद से हटाता हूं।”