मराठा नेता शरद पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया का पद छोड़ने के ऐलान के बीच अब इस बात पर चर्चाएं तेज हो गई हैं कि अगला अध्यक्ष कौन हो सकता है। 1999 में पार्टी की स्थापना के समय से अब तक शरद पवार ही पार्टी के मुखिया हैं। उनके नेतृत्व में ही पार्टी ने अब तक कई चुनाव लड़े हैं। इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं और अटकलें लगाई जा रही हैं। पार्टी के सूत्र सुप्रिया सुले के नाम पर संभावना जता रहे हैं।
पार्टी में शरद पवार के बेहद करीबी उनकी बेटी सुप्रिया सुले हैं
महाराष्ट्र में शरद पवार का कद काफी ऊंचा है। वह राज्य के नेताओं में सबसे अनुभवी नेता माने जाते हैं। स्वाभाविक है कि उनकी विरासत को संभालने वाला भी अनुभवी नेता ही होगा। पार्टी में शरद पवार के बेहद करीबी उनकी बेटी सुप्रिया सुले हैं। उनके भतीजे अजित पवार भी खुद को उनका करीबी बताते हैं। अजित पवार राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं, लेकिन कई बार उनका झुकाव भाजपा की ओर बढ़ता दिखा, इससे उनको लेकर पार्टी में ही एक वर्ग उनसे नाराज रहता है। सुप्रिया सुले भी उनसे सहज नहीं रहती हैं। इससे उनमें एक तरह का वैचारिक टकराव भी है।
शरद पवार लंबे समय से सार्वजनिक जीवन में हैं और छह दशक से ज्यादा वक्त से राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होंने अपनी पार्टी के मुखिया का पद छोड़ने से पहले अपने उत्तराधिकारी का नाम नहीं घोषित किया है। ऐसे में तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले शुरू से उनके साथ हैं और वह स्वाभाविक रूप से उनके पद की दावेदार हैं।
दूसरी तरफ अजित पवार भी खुद को एनसीपी का उत्तराधिकारी मानते हैं। वह शरद पवार के पद छोड़ने को भी बड़ी सहजता से लेते हैं और पार्टी नेताओं से आग्रह किया है कि उन पर अपना इस्तीफा वापस लेने का दबाव न डालें। हालांकि शरद पवार ने एक समिति बनाने का सुझाव दिया है जो भविष्य की कार्यवाही और नये नेता का नाम तय करने के लिए जिम्मेदारी उठाएगी।
इस समिति में पीसी चाको, प्रफुल्ल पटेल, नरहरि जिरवाल, अजित पवार, सुनील तटकरे, सुप्रिया सुले, धनंजय मुंडे, जयदेव गायकवाड़, जयंत पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र आव्हाड, छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ आदि शामिल होंगे।