महाराष्ट्र में सभी 29 नगर निगमों का चुनाव 15 जनवरी को होगा, इसमें देश का सबसे अमीर नगर निगम बीएमसी भी शामिल हैं। इस चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीति तेज हैं। हाल में यह राजनीति और तेज हो गई जब एआईएमआईएम के नेता ने यह कह दिया कि मुंबई की मेयर एक बुर्का वाली बनेगी।
इस बयान पर ठाणे पहुंचे महाराष्ट्र के मंत्री नीतेश राणे ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि यह किसी के अब्बा का पाकिस्तान नहीं है।
हिंदू राष्ट्र में हिंदू और राष्ट्र भक्त ही मेयर- नीतेश
उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, “यह किसी के अब्बा का पाकिस्तान नहीं है, जो यहां कोई बुर्का वाली महापौर (मेयर) बनेगी। यहां हिंदू राष्ट्र में हिंदू और राष्ट्र भक्त ही मेयर बनने वाले हैं।” बता दें कि ठाणे में नीतेश राणे बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। महापालिका के इस चुनावी प्रचार को लेकर बस कुछ ही घंटे बचे हैं।
‘जय श्री राम बोलने वाले बनेंगे मेयर’
आगे नीतेश राणे ने यह भी दावा किया कि सभी नगर निगमों में जय श्री राम कहने वाले ही मेयर बने हुए दिखेंगे। महाराष्ट्र मंत्री ने कहा, “सभी 29 महापालिकाओं में आपको जय श्री राम बोलने वाले ही मेयर बनेंगे। हर जगह आपको भगवामयी वातावरण ही दिखेगा।”
साथ ही उन्होंने वोट जिहाद का जिक्र करते हुए हिंदुओं से बड़ी संख्या में वोट डालने को कहा। उन्होंने कहा कि इस समय मुंबई या ठाणे में रहकर वोट डालना हिंदू समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हिंदू धर्म, सनातन धर्मों को सुरक्षित करने के लिए इस बार की मकर संक्रांति पर यहीं पर रहकर वोटिंग करें। अगले साल अगर हिंदू बनकर मकर संक्रांति मनानी है तो इस बार मुंबई, ठाणे या अन्य जगह पर हिंदुओं को बढ़-चढ़कर वोटिंग करना चाहिए क्योंकि सामने से जो वोट जिहाद हो रहा है, हर किसी को मस्जिद और अजान के नाम पर डराया जा रहा है, उसका जवाब अगर हमको देना है तो हिंदू समाज को, राष्ट्र भक्त समाज को बड़ी संख्या में घरों से निकलकर वोट डालना होगा।
वारिस पठान ने दिया था बयान
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने कहा था कि इस बार बुर्का पहनने वाली मुंबई के मेयर बनेगी। उन्होंने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि उन्होंने यह जवाब नीतेश राणे के आई लव महादेव वाले बयान पर दिया था। इससे पहले नीतेश राणे ने कहा था कि आई लव महादेव और हिंदू राष्ट्र भक्त ही मुंबई का मेयर बनेगा।
वारिस पठान के बयान को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने भी कहा था कि आने वाले दिनों में मुंबई का मेयर कोई मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू मराठी ही बनेगा। वहीं आदित्य ठाकरे ने दावा किया था कि मराठी शख्स ही मुंबई का मेयर बनेगा।
कितने क्षेत्र में कितने नगरनिगम?
जानकारी दे दें कि सभी 29 महानगरपालिकाओं के लिए 15 जनवरी 2026 को वोटिंग होगा, जबकि 16 जनवरी को वोटों की गिनती की जाएगी। बता दें कि इस 29 नगर निगमों में कुल 2,869 पार्षदों के भाग्य का फैसला होगा। इन 29 नगरनिगमों में मुंबई MMR क्षेत्र के 9, नासिक के 5, पुणे के 6, मराठवाड़ा के 5 और विदर्भ के 4 हैं।
यह भी पढ़ें: देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार के बीच बढ़ रहा टकराव? NCP प्रमुख ने CM की बात पर जताई नाराजगी
