महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अपने पद से इस्तीफा देने के साथ ही विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ दी है। वहीं, महाराष्ट्र से महाविकास अघाड़ी की सरकार गिरने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने बागी विधायकों पर निशाना साधा है। ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर राउत ने कहा कि शिवसेना को अपनों ने ही खंजर घोंपा है।

संजय राउत ने ट्विटर पर एक स्‍कैच शेयर किया है जिसके पीठ पर स्क्रैच के निशान हैं। उसके साथ लिखा है ‘नेमके हेच घडले’, जिसका मतलब है कि यह सच में हुआ है। स्‍कैच के जरिए शिवसेना नेता ने यह दिखाने की कोशिश की है कि उद्धव ठाकरे की पीठ पर धोखे से वार किया गया है। संजय राउत ने इस स्‍कैच के जरिए एकनाथ शिंदे और शिवसेना के बागी विधायकों पर निशाना साधा है।

मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि कल जब उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया तो हम भावुक हो गए। उद्धव ठाकरे पर सभी को भरोसा है। हर जाति और धर्म के लोग उनका समर्थन करते हैं। सोनिया गांधी और शरद पवार को भी उन पर भरोसा है।

उन्होंने कहा कि शिवसेना सत्ता के लिए पैदा नहीं हुई है, सत्ता शिवसेना के लिए पैदा हुई है। बालासाहेब ठाकरे का यह हमेशा से मंत्र रहा है। हम काम करेंगे और एक बार फिर अपने दम पर सत्ता में आएंगे।

बीजेपी नेता ने दिया रिटर्न गिफ्ट: वहीं, दूसरी ओर बीजेपी विधायक नीतेश राणे ने संजय राउत के ट्वीट का जवाब एक स्‍कैच के जरिए दिया। नीतेश राणे ने ट्विटर पर एक स्‍कैच शेयर करते हुए लिखा, ‘रिटर्न गिफ्ट’। उनके शेयर किए गए स्‍कैच में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की पीठ पर शिवसेना के तीर के जवाब में उद्धव ठाकरे पर शिंदे के तीर से जवाब दिया गया है।

महाराष्ट्र की राजनीति में जारी उठापटक के बीच गुरुवार (30 जून 2022) को दोपहर तीन बजे देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी से मिलेंगे। शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने जानकारी दी कि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस शपथ ग्रहण की तारीख तय करेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा में शिवसेना के दो गुट भले ही हों लेकिन शिवसेना एक ही है। दीपक केसरकर ने कहा कि हम उद्धव ठाकरे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं गए हैं। हमारे मन में आज भी उनके लिए सम्मान है।