Maharashtra: शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती दिख रही हैं। बता दें कि वारंट BJP नेता किरीट सोमैया की पत्नी की मानहानि याचिका से जुड़ा हुआ है। दरअसल संजय राउत को मानहानि के मालमे में बार-बार समन जारी किया गया लेकिन उसके बाद भी शिवसेना सांसद कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे। ऐसे में मुंबई की शिवड़ी कोर्ट (Sewri Metropolitan Magistrate) ने संजय राउत के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

मेधा सोमैया ने राउत पर मानहानि का केस किया है:

बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई 24 जनवरी को होनी है। गौरतलब है कि किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया पर संजय राउत ने 100 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था। इसको लेकर मेधा ने राउत पर मानहानि का केस किया है।

मालूम हो कि मेधा सोमैया का अदालत में कहा है कि संजय राउत ने उनके ऊपर जो भी आरोप लगाए हैं, वो निराधार और अपमानजनक हैं। संजय राउत के आरोप के मुताबिक मेधा और उनके पति किरीट सोमैया (BJP leader Kirit Somaiya) मुंबई के पास मीरा भायंदर इलाके में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण और रखरखाव से संबंधित 100 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल थे।

संजय राउत के इन आरोपों पर मेधा सोमैया ने संजय राउत से अपना बयान वापस लेने की मांग के साथ सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की बात कही थी। हालांकि संजय राउत ने अपना बयान वापस नहीं लिया और न ही आरोपों पर माफी मांगी। जिसके बाद मेधा ने शिवसेना नेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (आपराधिक मानहानि) के तहत 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया।

पिछले साल ऑर्थर रोड जेल से हुए थे रिहा:

मालूम हो कि पिछले साल नवंबर में शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ऑर्थर रोड जेल से रिहा हुए हैं। उन्हें पात्रा चॉल घोटाले से जुड़े केस में स्पेशल कोर्ट से जमानत मिली थी। इसके पहले संजय राउत को 31 जुलाई 2022 को ईडी ने गिरफ्तार किया था। ईडी ने पात्रा चॉल घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में संजय राउत को गिरफ्तार किया गया था।