महाराष्ट्र विधानसभा में विधानसभा स्पीकर पद के लिए बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर के नाम का चयन हो गया है। रविवार को विधानसभा में स्पीकर के लिए वोटिंग हुई और बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर को 164 वोट मिले। जबकि महाविकास आघाड़ी की ओर से उम्मीदवार राजन सालवी को महज 107 वोट मिले। वोटिंग के दौरान एआईएमआईएम के विधायक नदारद रहे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद एकनाथ शिंदे पहली बार विधानसभा पहुंचे थे। वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विधानसभा में उपस्थित रहे। विधानसभा में स्पीकर के जीतने के बाद बीजेपी और शिवसेना के विधायकों ने जय भवानी, जय शिवाजी के नारे लगाए। बहुमत के लिए 144 विधायकों के समर्थन की जरूरत थी। लेकिन बीजेपी के उम्मीदवार को 164 वोट मिले। जबकि महा विकास आघाडी के उम्मीदवार को महज 107 वोट मिले।

अपने वादे के अनुसार राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के विधायक ने भी बीजेपी के पक्ष में मतदान किया। जबकि एआईएमआईएम और समाजवादी पार्टी के विधायक ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। सीपीआई के एक विधायक ने महाविकास आघाडी के पक्ष में मतदान किया। विधानसभा में हर एक विधायक से स्पीकर पद के लिए उनका मत पूछा गया और फिर वोटिंग हुई। राहुल नार्वेकर के जीतने के बाद विधानसभा में बीजेपी और अन्य नेताओं ने एक दूसरे को बधाई दी।

महाराष्ट्र विधानसभा में 4 जुलाई यानी सोमवार को फ्लोर टेस्ट भी होगा। फ्लोर टेस्ट में शिंदे सरकार को बहुमत पास करना होगा। माना जा रहा है कि स्पीकर के लिए हुए वोटिंग के बाद शिंदे सरकार आसानी से बहुमत प्राप्त कर लेगी। वर्तमान विधानसभा में कुल 287 विधायक हैं और बहुमत पास करने के लिए 144 विधायकों का समर्थन हासिल करना जरूरी है। स्पीकर पद के लिए हुए चुनाव में शिंदे सरकार राहुल नार्वेकर को कुल 164 वोट प्राप्त हुए।

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर का पद फरवरी 2021 से ही खाली था। कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से वह पार्टी की महाराष्ट्र इकाई की कमान संभाल रहे थे। उसके बाद से ही डिप्टी स्पीकर, स्पीकर के दायित्व का भी निर्वाहन कर रहे थे।