Maharashtra Assembly Election 2019: मुख्यमंत्री पद को लेकर तनातनी के चलते बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिलने के बावजूद महाराष्ट्र में सरकार नहीं बन पा रही है। एनसीपी का विपक्ष में बैठने का बयान सामने आने के बाद अब शिवसेना और कांग्रेस में खिचड़ी पकती दिख रही है। कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस के पास सरकार बनाने का मौका है। इंडिया टुडे के मुताबिक दलवई ने शिवसेना और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कही है।
क्या है दलवई की चिट्ठी मेंः कांग्रेस सांसद ने चिट्ठी में लिखा है, ‘बीजेपी और शिवसेना सरकार बनाने में संघर्ष कर रही हैं। वहीं कांग्रेस के कुछ समर्थकों का मानना है कि हमें अपनी सहयोगी एनसीपी और शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनानी चाहिए। चुनाव के दौरान बीजेपी ने हमारे कई नेताओं को परेशान किया था और यदि वे सरकार बनाने में सफल हुए तो परेशानी और बढ़ जाएगी। यदि हम शिवसेना के साथ मिल सरकार बनाने में सफल हुए तो इसे रोका जा सकेगा और हमारी स्थिति मजबूत हो जाएगी।’
Hindi News Today, 02 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
‘बीजेपी से बेहतर शिवसेना की नीति’: उन्होंने लिखा, ‘हमें याद रखना चाहिए कि बीजेपी लगातार आरएसएस के एक राष्ट्र, एक नेता, एक पार्टी, एक धर्म वाली नीति पर चल रही है लेकिन शिवसेना ने हाल ही में ज्यादा समावेशी रुख अपनाया है। शिवसेना की विचारधारा बीजेपी से बेहतर है। शिवसेना मराठी मानुष की बात करती है, निजी तौर पर मुझे लगता है इसमें कुछ भी गलत नहीं है।’
‘शिवसेना ने भी दिया था कांग्रेस का साथ’: क्या शिवसेना को सरकार बनाने के लिए कांग्रेस समर्थन देगी? इसके जवाब में दलवई ने कहा, ‘क्यों नहीं? इतिहास गवाह है कि शिवसेना ने कई बार कांग्रेस का समर्थन किया है। इमरजेंसी के दौरान इंदिरा गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री एआर अंतुले का समर्थन इसके उदाहरण हैं। शिवसेना ने प्रतिभा पाटिल को राष्ट्रपति बनाने में भी मदद की थी। उद्धव ठाकरे यदि कोई प्रस्ताव रखते हैं तो हम पार्टी हाईकमान इस पर जरूर विचार करेगी।’