महाराष्ट्र में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र की राजनीति चर्चा में है। बीजेपी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुणे दौरे पर थे। इस दौरान अमित शाह ने बीजेपी महाराष्ट्र के प्रदेश अधिवेशन को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
शरद पवार भ्रष्टाचार के सरगना- अमित शाह
अमित शाह ने एनसीपी (शरद पवार गुट) के मुखिया शरद पवार पर भी निशाना साधा और उन्हें भ्रष्टाचार का सरगना बताया। अमित शाह ने कहा कि समाज के हर तबके को न्याय देने का काम बीजेपी ने किया है और विपक्ष ने झूठ फैलाया। उन्होंने कहा कि आज अगर कोई भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा सरगना है, तो वह शरद पावर हैं। शरद पवार ने भ्रष्टाचार की संस्थाएं खड़ी कर दी है, ऐसे में अब यह नहीं चलेगा।
राहुल गांधी को अमित शाह ने बताया अहंकारी
अमित शाह के निशाने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी रहे। उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी अहंकारी हो गए हैं। अमित शाह ने कहा कि एनडीए को करीब 300 सीटें मिली लेकिन माहौल ऐसा बनाया गया जैसे कांग्रेस चुनाव जीत गई हो।
महाकुंभ की बैठक में नहीं गए केशव मौर्य, सीएम योगी से मनमुटाव को फिर मिली हवा
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने 10 साल शासन किया लेकिन कभी उनकी 240 सीटें नहीं आई। अमित शाह ने कहा कि 2024 की जीत कोई छोटी जीत नहीं है, 10 साल के काम के बाद भी तीसरी बार हमारा गठबंधन पूर्ण बहुमत हासिल करने में सफल रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को हताश होने की जरूरत नहीं है।
अमित शाह ने अपनी चुनावी रैली में एक बार फिर से यूनिफॉर्म सिविल कोड का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमने 370 धारा खत्म कर दिया, अयोध्या में राम मंदिर बन गया, काशी विश्वनाथ का दरबार फिर से बनकर तैयार है, अब पूरा देश यूसीसी की राह देख रहा है। अमित शाह ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा और कहा कि आज वह औरंगजेब फैन क्लब के नेता बने हैं।