Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। वर्ली विधानसभा सीट से विधायक ठाकरे ने शुक्रवार को शिवसेना के एक कार्यक्रम में अपने पिता उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करने वाले शिवसेना के विधायकों और सांसदों को इस्तीफा देने तथा नए सिरे से मतदाताओं का सामना करने की चुनौती दी।

मेरे खिलाफ वर्ली से चुनाव लड़ें CM Shinde- आदित्य ठाकरे

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने असंवैधानिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मेरे खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। मैं अपनी सीट से इस्तीफा दे दूंगा और उन्हें अपनी सीट से इस्तीफा दे देना चाहिए और उन्हें मेरे खिलाफ वर्ली से चुनाव लड़ने देना चाहिए।”

अभी परिपक्व नहीं Aditya Thackeray

आदित्य ठाकरे के चैलेंज का जवाब देते हुए महाराष्ट्र मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि ये तो जनता तय करेगी कि किसे वोट देना है। उन्होंने कहा, “हम जनता की सेवा कर रहे हैं वे भी जनता की सेवा करें और कम से कम बोलें वे उसमें ही बड़े हो जाएंगे। मुझे लगता है कि वे एक उभरते हुए युवा नेता हैं। वे ऐसा बोलते हैं क्योंकि वे अभी परिपक्व नहीं हैं।”

वहीं, दूसरी ओर बालासाहेबची शिवसेना के विधायक मंगेश कुदलकर ने कहा, “मैं आदित्य ठाकरे को बताना चाहता हूं कि चैलेंज देना ठीक नहीं है। शिंदे सरकार सही दिशा में काम कर रही है। मैं उनसे हमारे साथ काम करने का अनुरोध करता हूं। मैं कुर्ला में इस्तीफा दे दूंगा, उन्हें भी इस्तीफा देना होगा और मेरे खिलाफ चुनाव जीतकर साबित करना होगा।”

एक भी Shivsena कार्यकर्ता नहीं बिकेगा- आदित्य ठाकरे

शुक्रवार को पार्टी की बैठक के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान आदित्य ठाकरे ने कहा, “मैं आपके सामने उन्हें चुनौती दे रहा हूं। यहां हर तरफ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के भगवा रंग का माहौल है। मैं उन सभी 13 बागी सांसदों और 40 बागी विधायकों को चुनौती देता हूं कि वह भी इस्तीफा दें और फिर जीतकर दिखाएं। मैं देखता हूं कि वो कैसे जीतते हैं।” वर्ली से शिवसेना विधायक ने कहा कि सारी मशीनरी और खोके का इस्तेमाल कर लें, एक भी शिवसैनिक नहीं बिकेगा।