Maharashtra : शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने भाजपा नेता नारायण राणे को एक कानूनी नोटिस भेजा है। संजय राउत ने कहा कि भाजपा नेता नारायण राणे खुले मंचों पर उनपर “आधारहीन आरोप” लगा रहे हैं। संजय राउत ने एक ट्वीट में कहा “नारायण राणे मेरे और शिवसेना के खिलाफ निराधार आरोप लगा रहे हैं। उन्हें अपना आरोप साबित करना चाहिए या फिर माफी मांगनी चाहिए। मैंने अपने वकील सार्थक शेट्टी के माध्यम से उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। जय महाराष्ट्र।”
नारायण राणे लगातार शिवसेना (उद्धव गुट) पर हमलावर हैं। हालांकि अब यह राजनीतिक लड़ाई नारायण राणे और संजय राउत के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई दे रही है।
Maharashtra : Sanjay Raut ने भेजा लीगल नोटिस
महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना (उद्धव गुट) और भाजपा के बीच चल रही सियासी बयानबाजी इस हद तक बढ़ गयी है कि संजय राउत को कानूनी कार्रवाई की धमकी का सहारा लेना पड़ा है। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने भाजपा नेता नारायण राणे को यह कहकर चेताया है कि अगर उनकी बयानों के दौरान शिवसेना और उनपर लगाए गए आरोपों को नारायण राणे साबित नहीं करते हैं तो वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
बता दें कि संजय राउत ने 15 जनवरी, 2023 को भांडुप में आयोजित कोंकण महोत्सव में उन्हें लेकर नारायण राणे की टिप्पणी को अपमानजनक, दुर्भावनापूर्ण और झूठी टिप्पणी बताते हुए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को मानहानि का नोटिस भेजा है। यह जानकारी संजय राउत के वकील अधिवक्ता सार्थक पी शेट्टी ने सामने रखी है।
Maharashtra : मैंने बनाया था संजय राउत को सांसद
नारायण राणे संजय राउत को लेकर कहा था कि दिवंगत बाला साहेब ठाकरे के कहने पर उन्होंने संजय राउत को सांसद बनवाया था। राणे ने कहा कि आज संजय राउत मुझे आंख दिखाता है। अगर तुम संपादक हो तो कुछ अच्छा लिखो। राणे ने कहा कि संजय राउत को सांसद बनाना यह मेरे द्वारा किया गया काम था। शिवसेना के बिखराव से पहल नारायण राणे और संजय राउत एक साथ ही दिखाई देते थे। फिलहाल दोनों के बीच तकरार दिखाई देती है।