समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने महाकुंभ को लेकर सरकार के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार ने महाकुंभ के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च किए और अब उन्हें मिस मैनेजमेंट के लिए जवाबदेह होना चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि महाकुंभ में जाने के लिए 300 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम हो गया और लोग कई दिनों से फंसे हुए हैं।

संसद के बजट सत्र में भाग लेने पहुंची डिंपल यादव ने सरकार को लेकर कहा कि जिनके हाथों में महाकुंभ की जिम्मेदारी है वो लोग अपना कार्य सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं। ये कहीं न कहीं सरकार की नाकामी को दर्शाता है। इसके साथ ही डिंपल ने यूपी में आगामी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि यूपी की राह आसान नजर आ रही है।

शिक्षा और स्वास्थ्य का बजट किया गया कम

प्रदेश सरकार के 10 साल पूरे होने वाले हैं। लेकिन प्रदेश की ग्रोथ जॉबलेस है। युवाओं को रोजगार नहीं है। स्वास्थ्य और शिक्षा का बजट कम कर दिया गया है। बेसिक सुविधाओं में भी कटौती की गई है। इसके वजह से अर्थव्यवस्था में गिरावट भी आ रही है।

महाकुंभ व्यवस्था को लेकर इन दो अधिकारियों पर भड़के CM योगी

वहीं महाकुंभ को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज में पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि 300 किमी लंबा जाम लगा हुआ है। जिसके वजह से वहां के लोकल लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। प्रयागराज में रहने वाले लोग इस समय हाउस अरेस्ट जैसे हो गए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री 100 करोड़ के इंतजाम की बात करते थे लेकिन वो 40 करोड़ का इंतजाम क्यों नहीं कर पाए। वो भी तब जब भाजपा की डबल इंजन की सरकार है। अभी तक के आयोजित हुए कुंभ में ये सबसे महंगा होने वाला है।

प्रयागराज में लगा 300 किमी लंबा जाम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेला क्षेत्र में करीब 300 किमी लंबा जाम लगा हुआ है। इसके अलावा पूरे प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची है। जिसके वजह से वहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मध्य प्रदेश से ही प्रयागराज में एंट्री रोक दी गई है। जबकि वाराणसी, मिर्जापुर समेत आसपास से जिलों में भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है।