महाकुंभ 2025 की शुरुआत होने वाली है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद महाकुंभ की तैयारी का निरीक्षण कर रहे हैं। शुक्रवार यानी 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी प्रयागराज दौरा है। ऐसे में सीएम योगी खुद निरीक्षण के लिए प्रयागराज में मौजूद हैं। सीएम योगी गुरुवार को महाकुंभ क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान एक ऐसी घटना हुई जिस पर मेल प्रशासन में जुट अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए।
कैसी चल रही तैयारी?- योगी
सीएम योगी प्रयागराज में लेटे हनुमान मंदिर में पूजन-अर्चना कर महाकुंभ के सेक्टर 20 की तरफ रवाना हो गए। इसी सेक्टर में 13 अखाड़े के शिविर भी लगे हैं। सीएम योगी पास में बने पांटून पुल की प्रगति देख रहे थे। इसके बाद सीएम योगी अखाड़े की तैयारी का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। अचानक सीएम योगी की कार उदासीन अखाड़ा बाबा के शिविर के पास रुक जाती है। कुछ साधु संतों ने सीएम योगी का अभिवादन किया। यहां पर सीएम योगी साधुओं से पूछते हैं कि महाकुंभ की तैयारी कैसी चल रही है? इस दौरान अधिकारी सतर्क थे।
इसके बाद तैयारी की स्थिति जानने के लिए योगी आदित्यनाथ खुद आगे बढ़ने लगे। सीएम योगी ने अखाड़े के बाहर खड़े साधुओं से कहा कि अगली बार आएंगे तो जरूर मिलेंगे। सीएम योगी ने पूरी व्यवस्था का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
पंडाल देख योगी हुए नाराज
सीएम योगी ने पीएम मोदी की जनसभा के लिए बन रहे पंडाल का निरीक्षण किया। हालांकि पंडाल की डिजाइन देख सीएम योगी अफसरों पर भड़क गए। उन्होंने पूछा कि अगर अंदर भीड़ बढ़ेगी तो इस डिजाइन के कारण लोगों को घुटन नहीं होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी प्रयागराज में 6,670 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जिन परियोजनाओं का पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे, उनमे 10 नए फ्लाईओवर, पक्के घाट, गंगा नदी पर बना नया रेलवे पुल आदि शामिल हैं। सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार दोपहर करीब 12:15 बजे संगम स्थल पर पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। पढ़ें महाकुंभ मेले का कब होगा आयोजन?