गुरुवार को भोपाल में संस्कृति बचाओ यात्रा के समापन पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि 2 साल बाद सरकार बदल जाएगी। इसलिए BJP का बिल्ला जेब में रखकर काम मत करो। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इन बयानों पर मध्यप्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा है कि कमलनाथ आजकल कर्मचारियों को निकलवाने और जांच करवाने की धमकी दे रहे हैं, लेकिन पहले उन्हें कांग्रेस पार्टी को देखना चाहिए।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ आजकल कर्मचारियों को धमका रहे हैं कि देख लूंगा, निकाल दूंगा, जांच करवा दूंगा। 15 महीने क्या कर रहे थे? ये धमकाने वाला अंदाज अलोकतांत्रिक और अभारतीय है। मध्यप्रदेश के अधिकारी और कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठ हैं। लेकिन लगता है कि वे पूरी तरह बौखलाए हुए हैं।
आगे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे अफसरों से कह रहे हैं कि मैं देख लूंगा। मैं कहता हूं कि पहले कांग्रेस पार्टी देख लो, छत्तीसगढ़ की निर्वाचित सरकार दिल्ली में परेड कर रही है, पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू कुछ और सिद्ध कर रहे हैं, राजस्थान के हाल अलग हैं और प्रदेश के नेता भी कह रहे हैं कि कांग्रेस में कद्र नहीं है। इसलिए कमलनाथ जी, मैडम सोनिया गांधी जी पहले घर को तो संभाल लो, घर संभल नहीं रहा है और कर्मचारियों को समझाने निकले हैं।
दरअसल गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि मैं शासकीय कर्मचारियों से कहना चाहता हूं कि अभी 2 साल बचे हैं और अपना भविष्य सुरक्षित रखना। क्योंकि अगर रिटायर भी हो गए तो फाइल खुल जाएगी। अगर भाजपा का बिल्ला जेब में रखकर घूमते हैं तो वो कौन सी जेब में है ये हम भी जानते हैं।
इस दौरान कमलनाथ ने पुलिस को लेकर भी बयान देते हुए कहा था कि पुलिस को अपनी वर्दी की इज्जत रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी पार्टी या किसी व्यक्ति की इज्जत मत करिए। बल्कि अपनी वर्दी की इज्जत करिए और इसी से हमारा प्रदेश चल सकता है।