मध्य प्रदेश के महापौर चुनाव काफी दिलचस्प होते जा रहे हैं। कांग्रेस ने जिस शख्स को इंदौर महापौर चुनाव का प्रत्याशी बनाया है, वो एक बड़ी आसामी हैं और दुनियाभर की महंगी लग्जरी गाड़ियों के साथ बेश्कीमती घर, गहने और जमीनों के मालिक हैं। यह जानकारी संजय शुक्ला ने खुद अपने शपथ पत्र में दी है, जिससे पता चलता है कि महापौर चुनाव लड़ने वालों में वह सबसे अमीर प्रत्याशी हैं।

संजय शुक्ला के पास कुल 170 करोड़ की संपत्ति है, जिसमें 75 लग्जरी गाड़ियां भी शामिल हैं। साल 2018 से तीन सालों में उनकी संपत्ति में 70 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। 2018 के विधानसभा चुनाव में उनके पास 50 गाड़ियां थीं और कुल 103.71 करोड़ रुपए की संपत्ति थी।

उनके पास जो 75 गाड़ियां हैं, उनमें मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर, क्रेटा कार, मारुति एसएक्स, इनोवा, जीप, मेगना कार और स्विफ्ट गाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा, हाईड्रा क्रेन, क्रेन, ट्रेलर, ट्रक, डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉली, कंटेनर, जेसीबी, बोलेरो मैक्सी ट्रक और टूव्हीलर भी हैं। संजय शुक्ला की ज्यादातर गाड़ियों का नंबर 9000 है, इससे लगता है कि यह नंबर उन्हें काफी पसंद है।

चार किलो सोने के आभूषण और रिवॉल्वर भी
कांग्रेस प्रत्याशी के पास 4 किलो सोने के आभूषण हैं, जिसकी कीमत तकरीबन एक करोड़ 65 लाख रुपये से ज्यादा होगी। इसके अलावा, उनके पास एक रिवॉल्वर भी है। उनकी पत्नी अंजलि भी 28.33 करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं। उनके पास 6 किलो सोने और चांदी के गहने हैं, जिसकी कीमत 1 करोड़ 75 लाख 80 हजार रुपए है।

कैसे होता है महापौर का चुनाव
हर महानगर में एक महापौर या मेयर होता है, जिसके अंतर्गत नगर निगम आता है। नगर में साफ-सफाई से जुड़े सभी काम नगर निगम के होते हैं। महापौर का चुनाव पार्षदों द्वारा होता है, जो जनता के वोट से चुने जाते हैं। हर पांच साल में महापौर के लिए चुनाव होता है, इसमें पार्षद चुने जाते हैं और इनमे से कोई एक पार्षद मेयर पद के लिए चुना जाता है। मेयर बनने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए और दसवीं पास होना जरूरी होता है।