मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में दो आदिवासियों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि सिवनी जिले में गोहत्या के शक में दो आदिवासियों की 15-20 लोगों के एक ग्रुप ने इतनी पिटाई कर दी, जिसके बाद दोनों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, इस घटना में एक अन्य शख्स भी घायल हुआ है।

आरोप है कि दोनों आदिवासियों पर हमला करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ता थे। एक अधिकारी ने बताया कि कुरई थाना अंतर्गत सिमरिया में सोमवार तड़के 2:30-3:00 बजे करीब हुई इस घटना के मामले में 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। 6 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है।

इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह काकोड़िया के नेतृत्व में एक ग्रुप जबलपुर-नागपुर हाईवे पर प्रदर्शन करने लगा, जिसके बाद सिवनी जिले के एसपी मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठे लोगों को समझाने की कोशिश की। एएसपी एसके मरवी ने बताया, “दो आदिवासियों की मौत हुई है, आरोप है कि 15-20 की संख्या में लोग पीड़ित के घर में घुस गए और उन पर गोहत्या का आरोप लगाते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दी। पिटाई के दौरान घायल हुए दो लोगों की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। इस दौरान एक अन्य शख्स को भी मामूली चोटें आई हैं। शव का पोस्टमार्टम किया जाना है।”

उन्होंने बताया, “इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। कुछ आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की गई है, इसके अलावा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हमने दो-तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पीड़ितों के घर से करीब 12 किलोग्राम मीट बरामद किया गया है।”

घटना में घायल हुए शिकायतकर्ता ब्रजेश बट्टी ने पुलिस को बताया, “जब मैं वहां पहुंचा, उस वक्त भीड़ सागर के रहने वाले संपत बट्टी और सिमरिया के रहने वाले धनसा की डंडों से पिटाई कर रही थी, इसी दौरान मुझे भी चोट आई थी।”