मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के कलेक्टर दिनेश जैन घटिया सड़क निर्माण देखकर विभाग के इंजीनियरों पर भड़क गए। उन्होंने इनकी जमकर क्लास लगाई। उन्होंने एक महिला इंजीनियर को यहां तक कह दिया कि व्‍यापम से फर्जी नौकरी लगी है क्‍या। एक को तो उन्होंने जूते से मारने तक की बात कह दी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही उन्होंने सीवरेज लाइन बिछाने में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को ठेकेदार को बुलाकर समय पर काम पूरा करने का निर्देश देने को कहा।

दिनेश जैन ने शनिवार को शहर के कई वार्डों का निरीक्षण किया और स्थिति देखकर भड़क उठे। इसी दौरान उन्होंने इंजीनियरों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा, “तुम इंजीनियर हो भी या नहीं, अर्जी फर्जी डिग्री लेकर आ गए। यह भी नहीं पता किसने तोड़ा। मिट्टी डाल देने से सड़क सही हो जाती है। तुम लोगों को बेवकूफ समझते हो क्या? इसे उठाकर बंद कर दो, कुछ काम नहीं कर रहा। गुटखा चबा रहा है। काम न करे तो 10 जूते लगाओ, यही इलाज है इसका।”

कलेक्टर यही नहीं रुके उन्होंने नगर पालिका की महिला इंजीनियर को फटकार लगाते हुए कहा, ” तुम्हें इंजीनियरिंग का ज्ञान है? व्यापम से फर्जी नौकरी लगी है क्या? किसी के कैसे काम कराया जाता है यह पता नहीं है।” जानकारी के अनुसार महिला इंजीनियर के पास सड़क की देखरेख की जिम्मेदारी है।

दिनेश जैन ने सड़क के पास निर्माणाधीन मकान के अतिक्रमण पर भी नाराजगी जताई और उसे तुरंत हटवाने का निर्देश दिया। उन्होंने सीएमओ से कहा कि आधी सड़क पर चल रहे हैं। परमिशन नहीं है तो अभी तोड़ो, जेसीबी बुलाओ।

दिनेश जैन ने इस दौरान अधिकारियों को साफ सफाई को लेकर भी निर्देश दिया। उन्होंने तीनों वार्डो का निरिक्षण किया। उन्होंने कहा कि नदरीय निकायों में स्वच्छता सर्वेक्षण होता है। इसके लिए स्वच्छता के काम में तेजी लाएं। उन्होंने पुलिस लाइन रोड पर सड़क के चौड़ीकरण काम का भी निरिक्षण किया।