मध्यप्रदेश में नगर निगम चुनाव चल रहे हैं और दोनों ही दल बीजेपी और कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। बुधवार को नगर निगम चुनाव के आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिन पहले चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि कमलनाथ जी ने अपना वोट स्वयं नहीं डाला है। शिवराज सिंह चौहान के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जब निकर में थे, तब मैं सांसद बन चुका था।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “मेरा गांव नगर निगम में नहीं आता, इसलिए मैं वोट डालने नहीं गया। शिवराज सिंह चौहान के पेट में दर्द हो रहा है। शिवराज सिंह चौहान वोट डालने इसलिए गए ताकि वह लोगों को धमका सके, डरा सके और शिवराज सिंह चौहान जी बोल रहे हैं? जब शिवराज चौहान निकर पहन कर घूमते थे, तब मैं सांसद था।”

क्या कहा था शिवराज सिंह चौहान ने: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा था, “कमलनाथ जी ने तो गजब ही कर दिया। उनके मन में लोकतंत्र के प्रति कितना सम्मान है, इसका पता इसी चलता है कि उन्होंने वोट ही नहीं डाला। कमलनाथ जी और कांग्रेस का तो पहले से ही विकास से कोई वास्ता नहीं है।”

शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा के दौरान कमलनाथ पर उनकी 15 महीने की सरकार को लेकर निशाना भी साधा था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, “कमलनाथ जी ने 15 महीने की सरकार में ही गरीब कल्याण की सभी योजनाएं बंद कर दी थीं। मैंने गर्भवती महिलाओं के लिए जो सहायता राशि की योजना शुरू की थी, उसे भी बंद कर दिया था। बहनों के हाथ से लड्डू छीन लिए थे।”

शिवराज सिंह चुनाव प्रचार में अपराधियों पर हुई कार्रवाई का बखान कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था, “मैंने प्रदेश में गुंडे, माफिया, बदमाशों से 21000 एकड़ भूमि मुक्त कराई है। इसे गरीबों के आवास एवं कल्याण के लिए दिया जाएगा। जो भी गरीब, कमजोर वर्ग को परेशान करेगा, उससे सख्ती से निपटा जाएगा।”