मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सियासत में सक्रिय रहने वाले बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय दिवाली के मौके पर अलग रोल में दिखे। धनतेरस के दिन कैलाश विजयवर्गीय अपने पुश्तैनी दुकान में गद्दी पर बैठे दिखे। इंदौर के नंदनगर में कैलाश विजयवर्गीय की पुरानी किराना दुकान है। हर साल धनतेरस और दिवाली के दिन इस दुकान में कैलाश विजयवर्गीय घंटे दो घंटे के लिए खुद बैठते हैं। कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक सियासत में व्यस्त रहने के बावजूद उनका इस दुकान से पुश्तैनी लगाव है और वह किसी भी हालत में इस परंपरा को नहीं तोड़ते। धनतेरस (17 अक्टूबर) के दिन भी कैलाश विजयवर्गीय ने इस रस्म को पूरा किया और दो घंटे तक दुकानदारी की। आज दिवाली के दिन वह एक बार फिर दोपहर बाद गद्दी पर घंटे भर के लिए बैठेंगे। इसके बाद लक्ष्मी पूजन करेंगे। कैलाश विजयवर्गीय की यह दुकान 60 साल पुरानी है और इंदौर में काफी मशहूर है। कैलाश विजयवर्गीय कहते हैं कि यह दुकान ही परिवार की आय का मुख्य जरिया है। बीजेपी नेता ने कहा कि उनकी घर-गृहस्थी चलाने के लिए इस दुकान से हुई कमाई ही पर्याप्त हो जाती है और उन्हें अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी के बड़े नेता हैं। विजयवर्गीय कई सालों तक मध्य प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहे । इसके बाद उन्हें पश्चिम बंगाल में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी में उन्हें महासचिव का पद दिया गया है। कैलाश विजयवर्गीय ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ‘दीपावली के दीपक का यह दिव्य प्रकाश हमारे अन्दर छुपे अवगुणों को दूर कर हम सबको तेजस्वी और यशस्वी बनाए।’ आज देश भर में दिवाली का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है।
दीपावली के दीपक का यह दिव्य प्रकाश हमारे अन्दर छुपे अवगुणों को दूर कर हम सबको तेजस्वी और यशस्वी बनाए #HappyDiwali pic.twitter.com/aVnFI4aC3c
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) October 19, 2017