मध्य प्रदेश में एक बहुत ही शर्मनाक घटना देखने को मिली है जहां पर चोरी के शक में एक छात्रा के सबके सामने कपड़े उतरवा दिए गए। यह मामला दमोह जिले के एक सरकारी स्कूल का है। एएऩआई के अनुसार दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा की एक क्लासमेट के 70 रुपए गायब हो गए थे जिसके कारण टीचर ने पीड़िता पर चोरी करने का शक जताया। पीड़िता के अनुसार टीचर ने उसका बैग चेक किया और उसे धमकाया कि वह चोरी का गुनाह कबूल करे। जब पीड़िता ने ऐसा करने से मना कर दिया तो आरोपी टीचर ने उसके और उसकी दोस्त के कपड़े उतरवा दिए। आरोपी टीचर की पहचान ज्योती गुप्ता के रूप में हुई है।
पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी जिसके बाद मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल को इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ हम सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगे। वहीं इस मामले में आरोपी टीचर का कहना है कि उसने छात्रों से कपड़े नहीं उतरवाएं हैं और उसने केवल उनसे पूछा था कि क्या उन्होंने पैसे लिए हैं।
My classmate lost her money. Teacher checked my bag & threatened me to admit to theft. When I refused, she made me&my friend to strip: Girl pic.twitter.com/s3jJ8MWBI2
— ANI (@ANI) November 4, 2017
इतना ही नहीं नई दुनिया के अनुसार टीचर पर आरोप है कि उसने छात्रों को तांत्रिक बुलाकर सच उगलवाने की भी धमकी दी थी। इस पर आरोप पर छात्रा का कहना है कि उसने केवल छात्रों को डराने के लिए यह बात कही थी और उन्हें धमकी देने का उसका कोई इरादा नहीं था। यह पहला मामला नहीं है जहां पर शिक्षक द्वारा किसी छात्रा के साथ इस प्रकार की बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं लेकिन इन केसों पर लगाम लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।