केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अक्सर अपने अगल अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। ऐसा ही कुछ अंदाज़ उनका मध्य प्रदेश के दौरे पर दिखा जहां उन्होंने मंच से भाषण देते हुए कहा कि “वह पूरे परिश्रम के साथ जनता की सेवा कर रहे हैं। मैं शायद थोड़ा जवान दिखता हूं, पर अब बुढ़ापे की ओर बढ़ रहा हूं। 20 पहले जैसी पहले जैसी क्षमता नहीं रही है। इसलिए युवाओं से मेरा अनुरोध है कि वे लगातार पार्टी के लिए कार्य करें”
केंद्रीय मंत्री सिंधिया बीते शुक्रवार को मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में 43 करोड़ रुपए की परियोजनओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मंच से जनता को संबोधित किया।
दौरे पर कार में एसी नहीं चलाता: सिंधिया ने मंच से कहा कि जिस समय ये कार्यक्रम हो रहा है, 40 डिग्री से अधिक का तापमान है। मैंने कई नेताओं को देखा है जब भी वह दौरों पर आते हैं तो गाड़ी में एसी चलाया होता है लेकिन मैंने अपने 20 साल के जनसेवा में ऐसा कभी भी नहीं किया है। क्योंकि में जब तक मैं जमीन पर उतरकर सही स्थिति को नहीं समझूंगा, कैसे जनता के लिए विकास कार्य कर पाऊंगा।” आगे उन्होंने कहा कि “मैं पुरानी बातों पर विश्वास करता हूं पहले कहा जाता था कि जब भी धूप में निकलों तो गमछा या प्याज जेब में रखकर निकलो तो आज भी मैं अपनी जेब में प्याज रखकर निकलता हूं”
वहीं, सिंधिया के इस बयान के ट्विटर पर यूजर्स ने भी उन्हें निशाने पर लिया। प्रशांत यादव (@venomous_la_vie) ने ट्वीट करते हुए कहा कि “बिल्कुल सही कहा मंत्री जी विचारधारा आपकी प्राचीन है… हमेशा सत्ता में रहना और राज करने वालों के साथ रहना… पहले मुगल फिर अंग्रेज़ फ़िर कांग्रेस और अब भाजपा…!!”
इसके अलावा पंकज कुमार (@ShivamK37131585) ने कहा, “अभी बुढ़ापे में मत आओ अभी तो देश की और लुटिया डुबोनी है। आपने एक झटके में 80 करोड़ गरीब राशन वालो को अमीर बना दिया। रंगीन टीबी और मोटरसाइकिल वाला एक्ट्रा फॉर्मूला लाकर।”