मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस की खूब आलोचना की है। उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता और छिंदवाड़ा से ही छह बार के सांसद कमलनाथ का भी खूब मजाक उड़ाया। बुधवार (21 नवंबर, 2018) यहां एक चुनावी रैली को संबोधित कहते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कमलनाथ मेरे गुरु हैं तो मैं गुरु घंटाल बन जाऊंगा। भाजपा नेता का एक वीडियो भी सामने आया है, इसमें वो कह रहे हैं, ‘मुझे किसी ने मोबाइल पर बताया कि कमलनाथ मेरे गुरु हैं, विकास की प्रेरणा मुझे उनसे मिली है। अगर वो (कमलनाथ) गुरु होंगे तो मैं गुरु घंटाल बन जाऊंगा। बता दें कि 28 नवंबर को मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर वोटिंग होनी है। भाजपा आलाकमान ने गडकरी को महाराष्ट्र की सीमावर्ती सीटों पर स्टार प्रचारक के तौर पर मैदान में उतारा है।

गौरतलब है कि बुधवार को ही नितिन गडकरी ने सिवनी जिले के बरघाट विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए कहा नई तकनीक का उपयोग कर जल्द ही भारत के किसान देश की ऊर्जा तैयार करेंगे। धान की फसल कटने के बाद जो तनस (पराली) बचती है, उससे सीएनजी तैयार की जायेगी और इससे ना केवल किसानों के ट्रैक्टर चलेंगे, बल्कि अन्य वाहन भी दौड़ेंगे। गडकरी ने यह बात बरघाट के मिनी स्टेडियम ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा, ‘‘बरघाट क्षेत्र धान का कटोरा है। यहां सबसे बढ़िया चावल तैयार होता है। किसान कटाई के बाद जिस तनस (पराली) को जला देते हैं, अब उससे सीएनजी तैयार की जाएगी। हमने इसका प्रोजेक्ट डाला है। हम पराली से तैयार सीएनजी से ट्रैक्टर चलाकर दिखा देंगे। क्षेत्र के किसानों को धान के साथ-साथ अब पराली से भी आमदनी होगी।’’

‘परिवारवाद’ को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि ‘परिवारवाद’ कांग्रेस पार्टी में हावी है जबकि भाजपा इसके विपरीत योग्य और काबिल को मौका देती है। स्वयं का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वह नागपुर में पोस्टर चिपकाने और दीवारों पर लिखने का छोटा सा काम करते थे और भाजपा ने उन्हें मौका दिया। पहले जिस कुर्सी पर अटल जी, आडवानी जी बैठते थे, उस कुर्सी पर उन्हें बैठने का सौभाग्य मिला। भाजपा पार्टी परिवारवाद के खिलाफ है। (एजेंसी इनपुट सहित)