मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्ता पर काबिज भाजपा और विपक्षी कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगाया है। दोनों पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव जीतने की हर संभव कोशिश में जुटे हैं। इस कड़ी में खरगौन से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन चुनाव बिरला प्रचार करते-करते भाजपा दफ्तर में ही पहुंच गए। यहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से खुद को वोट देने के लिए कहा, तो भाजपाइयों ने भी उनका अपने दफ्तर में स्वागत किया।
सचिन चुनाव प्रचार कर रहे थे। रास्ते में ही भाजपा का दफ्तर आ गया। सो, वह वहां भी चले गए। कांग्रेस नेता हाथ जोड़ सीधे भाजपा दफ्तर में घुस गए। तब दफ्तर में मौजूद भाजपा के स्थानीय नेताओं ने यह कहकर उनका स्वागत किया, ‘भारतीय जनता पार्टी में आपका स्वागत है।’ इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सचिन सभी भाजपा समर्थकों के पास पहुंचे और उन्हें वोट देने की अपील की। वह भाजपा के कई कार्यकर्ताओं से गले भी मिले।
कांग्रेस नेता सचिन बिरला ने मीडिया को बताया कि ‘जनसंपर्क के दौरान रास्ते में भाजपा का कार्यलय था। वहां बैठे हुए सारे साथी बड़ी उत्सुकता से मुझे देख रहे थे। मैं वहां जाना भी चाहता था। वहां पहुंचकर मैंने उनसे एक ही बात कही कि 15 साल आपने कमल के फूल को मौका दिया है। एक अवसर मेरा आया है। इसलिए एक मौका मुझे भी दें। इस पर उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया।’ बता दें कि 28 नवंबर को मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर वोटिंग होनी है। राज्य में तीन बार से भाजपा की सरकार बनती रही है। कांग्रेस किसी भी तरह चौथी बार भाजपा को रोकना चाह रही है। इसके लिए हाईकमान ने सचिन पायलट और कमलनाथ जैसे दिग्गजों को चुनावी कमान दी है।