मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में शराब से लदी एक ट्रक पलट गई। जिसके बाद वहां पहुंचे ग्रामीणों में शराब लूटने की होड़ मच गई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि यह मामला टीकमगढ़ के देवड़ा थाना क्षेत्र के बमोरी बराना गांव का है। जहां रविवार की दोपहर में एक शराब की पेटियों से भरी ट्रक पलट गई।

ट्रक पलटने की सूचना पाते ही वहां ग्रामीण पहुंच गये और शराब की पेटियां लूटने लगे। बता दें कि 1500 पेटी से भरा ट्रक पलटते ही चालक और क्लीनर मौके से भाग खड़े हुए। हालांकि पुलिस को जानकारी मिलते ही दिगौड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शराब लूट रहे ग्रामीणों को खदेड़ा। फिलहाल शराब वैध या अवैध भरी हुई थी, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।

सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग: शराब लूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने मजेदार कमेंट किये। हर्षिता(@Harshitaa2003) नाम की यूजर ने शराब लूटने को लेकर लिखा, “आश्चर्य की कोई बात नहीं है।” जितेंद्र(@jitenpnwr) ने शराब लूटने वाले ग्रामीणों पर लिखा, “पीनी इनको ही थी फिर चाहे अभी पीयें या बाद में।” वहीं सिद्धार्थ नाम के एक यूजर ने लिखा, “मामा(शिवराज) का कमाल देखो, ऐसे ही ड्रग्स भी मिलता है।”

जानकारी के मुताबिक शराब से भरी ट्रक टीकमगढ़ की तरफ से झांसी की ओर जा रहा था। बम्होरी वराना गांव के समीप ट्रक अनियंत्रित हो गई और पलट गई। जिसके बाद ट्रक चालक और क्लीनर घबराकर मौके से भाग खड़े हुए। इसी दौरान टीकमगढ़ झांसी मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और जाम की स्थिति बन गई।

ट्रक पलटने से शराब की पेटियां बाहर गिरी देख लोगों ने उसे लूटना शुरू कर दिया। टीआइ हिमांशु चौबे ने कहा कि आधी शराब ग्रामीणों ने लूट ली है आधी बची है। हालांकि ट्रक को लेकर जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस इसकी जांच में लगी है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में बिजली का खंभा भी टूट कर ट्रक के ऊपर गिर गया। हालांकि किसी अनहोनी की खबर नहीं है।